DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पीजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पीजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पीजी प्रवेश 2020 -दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षाके लिए सिलेबस और पेपर पैटर्न जारी कर दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा ्का आयोजन अगस्त में किया जायेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी पीजी प्रवेश 2020 -दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षाके लिए सिलेबस और पेपर पैटर्न जारी कर दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा ्का आयोजन अगस्त में किया जायेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रवेश प्रक्रिया को 20 जून शनिवार दिन शुरू कर दिया था । यह प्रवेश प्रक्रिया 20 जून से लेकर 4 जुलाई तक चलेगी। इस प्रवेश प्रक्रिया में बीए और एमए के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले ही दिन 25889 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया। दो दिन के अन्दर एक लाख चार हजार छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी में दर्ज किये गये। सबसे ज्यादा फाॅर्म यूजी के छात्रों के प्राप्त हुए हैं। दो दिन के अन्दर यूजी के छात्रों के 76855 आवेदन प्राप्त किए गये। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in. पर जारी है।

इस सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया में काफी बदलाव किया है। सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जायेगा। जो छात्र किसी कारण वस अपनी धारा को बदलना चाहता है तो किसी प्रकार के अंकों की कटौती नहीं की जायेगी। पहले जो छात्र अपनी धारा बदलकर बीए के लिए आवेदन करता उसके पाँच प्रतिशत अंकों की कटौती की जाती थी। इन सभी परिवर्तनों के साथ ईसीए श्रेणी के साथ भी अन्य किसी प्रकार का भी परिक्षण नहीं किया जायेगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश प्रक्रिया 2020 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

यूजी, पीजी की कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में ऑनलाइन किया जायेगा। पेपर को हल करने के लिए दो घण्टे दिये जाएंगे। पेपर में 100 प्रश्न होंगे। 100 प्रश्न वहुविकल्पीय होगे।जाँच प्रक्रिया में निगेटिव मार्किंग की जायेगी। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए चार अंक दिये जायेंगे। उत्तर गलत होने पर एक अंक की कटौती की जायेगी।

पत्रकारिता में एमए करने के लिए परीक्षा पैटर्न-

एमए पत्रकारिता के पेपर में कुल 100 प्रश्न दिये जायेगे। प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगे। पेपर का पूर्णांक 400 अंक का होगा। पेपर में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स,और विश्लेषणात्मक और बोधात्मक प्रश्न पूछे जायेगे। जाँच प्रक्रिया में निगेटिव प्रक्रिया का प्रयोग किया जायेगा। बीए पत्रकारिता के लिए ही परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। पत्रकारिता में एमए का कोर्स विश्वविद्यालय ने इसी सत्र में शुरू किया है।

हिन्दी से एमए करने के लिए परीक्षा पैटर्न

एमए हिन्दी परीक्षा का आयोजन हिन्दी साहित्य के आधार पर होगा जिसमें हिन्दी भाषा के साहित्य, सांस्कृतिक विरासत, हिन्दी भाषा की विधियों और अवधारणाओं से प्रश्नों का चयन किया जायेगा।

पंजाबी भाषा में एमए करने के लिए सिलेबस

पंजाबी भाषा की संस्कृति एवं साहित्य, पंजाबी भाषा में वातचीत करने की श्रेष्ठ शैली, नाटक, पंजाबी भाषा के आधुनिक कवि, संस्कृति, साहित्य,त्यौहार, पंजाबी भाषा की व्याकरण, पंजाबी भाषा की गुरूमुखी शैली।

भारतीय भाषाओं में एमए

भारतीय भाषाओं में भी एमए करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षाओं ्का आयोजन किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में सम्बन्धित भाषा में से भाषा की पद्धति, साहित्य, उत्पत्ति और भाषा के कवियों के वर्ग में से प्रश्न पूछे जायेंगे।

Tags

Next Story