DU Admission Under Orphan Kota 2024: DU में अनाथ विद्यार्थियों को मिलेगा एडमिशन, दी जाएगी ये सुविधाएं

DU Admission Under Orphan Kota 2024: अनाथ आरक्षण कोटा के तहत उन विद्यार्थियों को रिजर्वेशन मिलता है, जिनके माता-पिता दोनों ही नहीं होते। हाल ही में डीयू की ओर से इस रिजर्वेशन को लागू करने का फैसला लिया गया है। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में अनाथ आरक्षण कोटा के तहत भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। ये सुविधा विद्यार्थियों को अगले एकेडमिक सेशन यानी 2024 से दी जाएगी। अनाथ विद्यार्थियों को यह आरक्षण अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही कोर्स के लिए दी जाएगी।
DU Admission Under Orphan Kota में कितनी मिलेगी सीट
ये फैसला डीयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा हाल ही में लिया गया है। बता दें कि इस कैटेगरी में वे कैंडिडेट्स आते हैं, जिनके माता और पिता दोनों ही जीवित नहीं हैं, ऐसे स्टूडेंट्स को डीयू में रिजर्वेशन के तहत प्रवेश दिया जाएगा। सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत साल 2024 से हर कोर्स में दो सीटें ऐसे कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व रहेंगी।
DU Admission Under Orphan Kota के लिए फीस
सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत जिन विद्यार्थियों का एडमिशन होगा, उन विद्यार्थियों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। विद्यार्थियों को हॉस्टल फीस, एग्जामिनेशन फीस और बाकी जरूरी फीस नहीं देनी होगी, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा यूनिवर्सिटी वेलफेयर फंड या कॉलेज स्टूडेंट्स वेलफेयर फंड से लिया जाएगा।
DU Admission Under Orphan Kota से कैसे होगा एडमिशन
सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत मिलने वाले एडमिशन की प्रक्रिया नॉर्मल यानी अन्य विद्यार्थियों की तरह ही होगी। जैसे - यूजी और पीजी कोर्स में अन्य विद्यार्थियों को एडमिशन होता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा कोर्स के अनुसार देनी होगी। जब वे ये परीक्षा पास कर लेंगे उसके बाद ही इस कोटे के माध्यम से एडमिशन ले सकेंगे।
DU Admission Under Orphan Kota से आसानी से कर सकते हैं पढ़ाई
डीयू प्रशासन के अनुसार, इस कोटा के लिए आयोजित परीक्षा में पास होने से ऐसे बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी, जो पैसे की कमी से जूझ रहे हैं। वे अगर मेधावी हैं और प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे बिना किसी फीस के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
Also Read: SBI Clerk Recruitment 2023: एसबीआई ने बढ़ाई रजिस्टेशन की लास्ट डेट, यहां जानें डिटेल्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS