DU Admissions 2019: डीयू प्रवेश परीक्षा 2019 का नया शेड्यूल जारी

DU Admissions 2019: डीयू प्रवेश परीक्षा 2019 का नया शेड्यूल जारी
X
DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट (Undergraduate), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate), एमफिल (MPhil) और पीएचडी (PhD) प्रवेश परीक्षा का नया शेड्यूल (DU Entrance Exam New schedule 2019) जारी कर दिया है।

DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट (Undergraduate), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate), एमफिल (MPhil) और पीएचडी (PhD) प्रवेश परीक्षा का नया शेड्यूल (DU Entrance Exam New schedule 2019) जारी कर दिया है। डीयू प्रवेश परीक्षा 2019 नया शेड्यूल (DU Entrance Exam 2019 New schedule) दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जारी किया गया है। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले सभी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहली बार दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। डीयू में एडमिशन के लिए सभी प्रवेश परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की गई है।


दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी पहले डीयू प्रवेश परीक्षा 2019 शेड्यूल के मुताबिक पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं 30 जून से आयोजित होनी थी, लेकिन नए शेड्यूल के मुताबिक अब प्रवेश परीक्षाएं 3 जुलाई से आयोजित कराई जाएंगी। ये सभी प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी।

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कोर्सेसों में दाखिले के लिए आयोजत होने वाले प्रवेश परीक्षाओं को ये फाइनल शेड्यूल है। दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2019 3 जुलाई 2019 से लेकर 8 जुलाई 2019 तक आयोजित कराई जाएंगी। इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए भारी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया है।


छात्रों को डीयू प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साथ ही रैंक के आधार पर ही छात्रों को संबंधित कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। छात्र दिल्ली यूनविर्सिटी के एप्लिकेशन डीयू एक्सप्रेस को डाउनलोड कर डीयू एडमिशन 2019 के बारे में पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story