DU Admissions 2019: सेंट स्‍टीफंस कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट, 26 जून को जारी होंगे एडमिट कार्ड

DU Admissions 2019: सेंट स्‍टीफंस कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट, 26 जून को जारी होंगे एडमिट कार्ड
X
DU Admissions 2019: सेंट स्‍टीफंस कॉलेज ने 10 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ststephens.edu पर पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस साल कॉलेज ने बीए इंग्‍लिश ऑनर्स की कट ऑफ 98.75 फीसदी और बीए इकोनॉमिक्‍स ऑनर्स की भी कट ऑफ 98.75 फीसदी कट ऑफ दी है।

DU Admissions 2019: सेंट स्‍टीफंस कॉलेज (st stephens college) ने 10 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ststephens.edu पर पहली कटऑफ लिस्ट (st stephens college first cut off) जारी कर दी है। इस साल कॉलेज ने बीए इंग्‍लिश ऑनर्स की कट ऑफ 98.75 फीसदी और बीए इकोनॉमिक्‍स ऑनर्स की भी कट ऑफ 98.75 फीसदी कट ऑफ दी है। डीयू एडिशन 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कॉलेज (st stephens college) की ऑफिशियल वेबसाइट ststephens.edu पर जाकर देख सकते है।

इस साल कॉलेज में दाखिले के लिए 19 हजार, 862 छात्रों ने आवेदन किया है। जिनमें से आर्ट्स के लिए 13 हजार 89 छात्रों ने और साइंस के लिए 6 हजार 773 छात्रों ने आवेदन किया था। साल 2018 की अपेक्षा इस साल कॉमर्स बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों की कटऑफ में 0.25 प्रतिशत की वृद्दि हुई है, वहीं आर्ट्स और साइंस बैकग्राउंड के छात्रों की कटऑफ में 0.75 प्रतिशत बड़ोत्तरी हुई है। सेंट स्‍टीफंस कॉलेज की कट ऑफ नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के दूसरे कॉलेजों के मुकाबले एडमिशन के लिए अलग से कटऑफ जारी करता है। इस लिस्ट में चयनित छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड 26 जून को विभाग की ऑफिशियल वेबसाट पर जारी किए जाएंगे। शॉर्टलिस्ट छात्रों का इंटरव्यू 28 जून को आयोजित होगा। इंटरव्यू के माध्यम से कुल 400 सीटों को भरा जाएगा।

इस बार कॉमर्स बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों के लिए इकोनॉमिक्‍स(ऑनर्स) की कटऑफ 98.5 फीसदी रही है और वहीं आर्ट्स और साइंस स्‍ट्रीम छात्रों के लिए 97.75 फीसदी रही है। इस साल साइंस और आर्ट्स के छात्रों के लिए करीब सभी कोर्सों की कट ऑफ में बड़ोत्तरी हुई है।

सेंट स्‍टीफंस कॉलेज की महत्वपूर्ण तारीखें

इंटरव्‍यू के कटऑफ - 24 जून 2019

इंटरव्‍यू लिस्‍ट - 26 जून 2019

इंटरव्‍यू - 28 जून 2019 से

ओरिएंटेशन - 19 जुलाई 2019

एकेडमिक सेशन शुरू - 20 जुलाई 2019

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) अपने विभिन्न कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को जारी करेगा, वहीं डीयू दूसरी कटऑफ 4 जुलाई 2019 को, डीयू तीसरी कट ऑफ 9 जुलाई को, डीयू चौथी कट ऑफ 15 जुलाई और डीयू 5वीं कट ऑफ 20 जुलाई को जारी होगी। डीयू एडमिशन 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जून 2019 तक चली थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story