DU JOBS: 12वीं पास युवकों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का मौका, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र अनुसंधान केंद्र ने जूनियर असिस्टेंट यानी अकाउंट्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां contract बेसिस के आधार पर की जाएंगी। इन पदों पर महिला और पुरुष, दोनों वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की क्षमता और इच्छा रखने वाले candidates उल्लेखित प्रारूप में अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन डाक के माध्यम से भेज सकते हैं।
फॉर्म कैसे प्राप्त करें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस पद के लिए आवेदन फॉर्म Delhi University की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे। पता है www.du.ac.in इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023 है।
पद के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
इन पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। अंग्रेजी टाइप में 35 शब्द या हिंदी टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। इससे अलावा किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
आयु सीमा क्या है
इन पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा पद के अनुसार है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष बताई गई है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस पद पर कितनी भर्तियां की जाएंगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आवेदन कैसे करें
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन भेजने होंगे।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाएं और पूरी जानकारी प्राप्त करें।
वेबसाइट से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और अपने सभी जानकारी भरें।
आवेदन पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेज पत्र लगाएं।
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For The Post अवश्य लिखें।
भरे हुए फॉर्म को डाक के माध्यम से दिए गए पते पर अनुभाग अधिकारी, Center for Research in Agricultural Economics, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कैंपस, विश्वविद्यालय , दिल्ली 110007 पर भेजें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS