DU SOL 2022 Results: यूजी- पीजी कोर्सेज के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

DU SOL 2022 Results: यूजी- पीजी कोर्सेज के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
X
DU SOL Result 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के School Of Open learning, डीयू एसओएल के यूजी और पीजी कोर्सेज के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस साल के ओबीई, एबीई परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्था जो बेसबरी से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार आज आखिरकार खत्म हो गया। स्टूडेट्स अपना परीक्षा परीणाम आयोग के आधिकारिक वेबसाइट - sol.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

DU SOL Result 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के School Of Open learning, डीयू एसओएल के यूजी और पीजी कोर्सेज के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस साल के ओबीई, एबीई परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्था जो बेसबरी से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार आज आखिरकार खत्म हो गया। स्टूडेट्स अपना परीक्षा परीणाम आयोग के आधिकारिक वेबसाइट - sol.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

मई जून 2022 चक्र, मार्च अप्रैल 2022 चक्र और नवंबर दिसंबर 2021 चक्र में हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए INSTRUCTIONS को फोलो कर के अपना यूजी और पीजी कोर्सेज का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

DU SOL Result 2022 - ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Step:1- उम्मीदवार सबसे पहले आयोग के आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in. पर जाएं।

Step:2- वेबसाइट के होम पेज पर "DU SOL Result 2022" के लिंक पर क्लिक करें।

Step:3- विवरण में मांगे गए सभी जानकारियों को सही-सही भरें जैसे- अपने कोर्स का नाम, रोल नंबर आदि

Step:4- अब आपका DU SOL का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Step:5- अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है। भविष्य में जरुरत पड़ने के लिए अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल ले।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, छात्र इस बात का ध्यान रखे कि मार्कशीट "परिणाम घोषित होने के एक महीने बाद तक" डाउनलोड की जा सकती है। लेकिन "उसके बाद, छात्रों को परीक्षा ब्रांच जा कर अपना मार्कशीट लेना होगा इतना ही नहीं भाइन का भुगतान भी करना पड़गा।

Tags

Next Story