हरियाणा ईसीएचएस ने निकाला 13 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, आज से ही करें आवेदन

हरियाणा ईसीएचएस ने निकाला 13 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, आज से ही करें आवेदन
X
हरियाणा एक्स सर्विस कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम भर्ती 2023 के तहत 13 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी इच्छुक व उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। वो आज से आवेदन कर सकते हैं।

ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: अगर आप हरियाणा से हैं और नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो हरियाणा एक्स सर्विस कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम खास करके आपके लिए आधिकारिक अधिसूचना के साथ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी इच्छुक व उम्मीदवार इस भर्ती पद के लिए आवेदन करना चाहते है। वो ECHS के आधिकारिक वेबसाइट echs.gov.in लिंक पर जाकर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। बता दें इस पोस्ट की प्रारंभिक तिथि आज 23-01-2023 से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 21 फरवरी तक है।

हरियाणा ईसीएचएस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे सैलरी कितनी मिलेगी, आवेदन करने की अंतिम तिथि, पदों की संख्या, इंटरव्यू की तारीख, जॉब लोकेशन आदि ऐसे ही और भी जानकारी नीचे दी जा रही है। जो भी आवेदनकर्ता हरियाणा ईसीएचएस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं तो ECHS द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दी गई आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म को अप्लाई कर लें। नीचे भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई है।


ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: का संक्षिप्त विवरण-

  • संगठन का नाम- ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023:
  • बोर्ड का नाम- हरियाणा सरकारी नौकरी
  • पदों की संख्या- 13
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21-02-2023

ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि

23-01-2023

आवेदन करने का अंतिम तिथि

21-02-2023

भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि

02-03-2023

ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: शैक्षणिक योग्यता

  • हरियाणा ईसीएचएस भर्ती के लिए ज्यादा एक्स सर्विसमैन को प्रेफरेंस दी जाएगी।

ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: पदों के नाम और योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता

मेडिकल स्पेशलिस्ट

एमडी / एमएस / डीएनबी

चिकित्सा अधिकारी

एमबीबीएस

दंत चिकित्सा अधिकारी

बीडीएस

डेंटल ए/टी/एच

डेंटल हाइजीनिस्ट / क्लास डीएच / डोरा कोर्स में डिप्लोमा होल्डर

फार्मासिस्ट

बी फार्मेसी या फार्मेसी डिप्लोमा

क्लर्क

स्नातक / वर्ग लिपिक व्यापार

डाटा एंट्री ऑपरेटर

स्नातक / वर्ग लिपिक व्यापार

सफाईवाला

साक्षर



ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: आवेदन के लिए उम्र सीमा
  • आयु सीमा- 20-42 वर्ष (छूट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी)

ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: वेतन

  • वेतन प्रति माह- 16,800-1,00,000 तक

ECHS FARIDABAD RECRUITMENT 2023: आवेदन करने का तरीका

हरियाणा ईसीएचएस भर्ती 2023 के लिए आवेदकों को निम्न चरणों के माध्यम के द्वारा आवेदन करना होगा।

  • चरण 1. सबसे पहले अभ्यार्थी को ECHS के आधिकारिक वेबसाइट echs.gov.in लिंक पर जाएं।
  • चरण 2. इसके बाद ईसीएचएस पर जाकर क्लिक करें और आवेदन को भरें।
  • चरण 3. फॉर्म में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • चरण 4. आवेदन पत्र शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।
  • चरण 5. अतिंम में आवेदन पत्र का एक हार्ड कॉपी निकाल लें। ताकि भविष्य के संदर्भ में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
  • चरण 6. निकाले गए हार्ड कॉपी को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए पत्ते पर फरीदाबाद या पलवल दफ्तर में भेजें।

Tags

Next Story