Education Loan: पढ़ाई के लिए लेना चाहते हैं लोन, तो पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स और योग्यता की जरूरत,

Education Loan: पढ़ाई के लिए लेना चाहते हैं लोन, तो पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स और योग्यता की जरूरत,
X
Education Loan: अगर आप भी अपनी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, तो पड़ती है इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत और होनी चाहिए ये योग्यता...

Education Loan: मध्यम वर्ग के परिवार में कई बार ऐसी परिस्थितियां हो जाती है कि आपके करियर के आगे फाइनेंशियल प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है। स्टूडेंट्स के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे कॉलेज और यूनिवर्सिटी की भारी-भरकम फीस भर सके। इसलिए कई बार स्टूडेंट्स अपने सपने पूरे नहीं कर पाते। ऐसे में एजुकेशन लोन स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होता है।

मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्स के लिए बैंक से मिलने वाले एजुकेशन लोन से फीस भरने में काफी मदद करता है। यहां तक कि विदेश में पढ़ने का सपना भी एजुकेशन लोन से पूरा किया जा सकता है। अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, तो आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी आइए जानते हैं...

Education Loan के लिए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

बैंक से एजुकेशन लोन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट/ ड्राइविंग/वोटर आईडी), प्रवेश परीक्षा परिणाम, जिस कोर्स के लिए आपने एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर किया है उसका साक्ष्य, एज प्रूफ, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों का आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। इसके साथ ही यह भी चेक किया जाता है कि कहीं कोई पिछला लोन आपके नाम पर बाकी तो नहीं है।

Education Loan के लिए योग्यता

एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को देश का नागरिक होना चाहिए। कैंडिडेट का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार जिस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहता है उसकी रोजगार का प्रतिशत क्या है। इन पहलुओं के साथ कई अन्य चीजों को देखने के बाद स्टूडेंट्स इस लोन के लिए योग्य।

जानकारी के लिए बता दें कि बैंक अलग-अलग लोन की सुविधाएं देता है। इसके तहत, कुछ लोन स्टूडेंट्स खुद लेते हैं। वहीं, कभी-कभी पैरेंट्स भी बच्चे की पढ़ाई के नाम पर एजुकेशन लोन लेते हैं।

Also Read: Career Tips: ऐसे करें अपने करियर की प्लानिंग, जानें फायदेमंद टिप्स

Tags

Next Story