Elon Musk Qualification: क्या फेक है ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की डिग्रियां? जानें कितना पढ़े हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

Elon Musk Qualification: ट्विटर (Twitter) और एलन मस्क (Elon Musk) दोनों सुर्खियों में हैं। वैसे तो इन सुर्खियों को ज्यादातर कारण मस्क के ट्विटर को लेकर नए-नए ब्यान पर चलती रहती है, लेकिन हाल ही में एक वायरल ट्वीट सामने आया है जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि एलन मस्क की कॉलेज की डिग्री नकली है! एलन मस्क ने कथित तौर पर क्वींस यूनिवर्सिटी ओंटारियो, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania) और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस (Wharton School of Business) से पढ़ाई की हैं। यही हम सब अबतक ट्विटर प्रमुख की शीर्ष शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानते हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, एलन मस्क क्वीन्स यूनिवर्सिटी, ओंटारियो में पढ़े और बाद में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से उन्होंने आर्स, बीए भौतिकी में बैचलर की डिग्री पूरी की। बाद में वे व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस में शामिल हो गए जहां उन्होंने अर्थशास्त्र में बीएससी की डिग्री प्राप्त की।
वहीं CapitolHunters नाम से एक ट्विटर हैंडल ने एक ट्रवीट शेयर करते हुए एलन मस्क पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा है कि स्पेसएक्स (SpaceX) और टेस्ला (Tesla) के सीईओ ने विश्वविद्यालयों को पैसे दे कर उनसे डिग्री हासिल की है। एलन मस्क ने अपनी शैक्षणिक अनुभवों के बारे में 27 साल तक झूठ बोला। उसके पास भौतिकी या किसी तकनीकी क्षेत्र में डिग्री नहीं है। उसने यह भी कहा है कि मस्क ने पीएचडी भी नहीं की है। मस्क ने साल 1995 में ड्रॉप आउट कर दिया था और अब उनकी डिग्रियां अवैध हैं। आगे शख्स ने बताया है कि निवेशकों ने मस्क के लिए बाद में चुपचाप डिप्लोमा की व्यवस्था की थी, लेकिन विज्ञान में नहीं,
"ट्वीट पढ़ें।
Someone has to say it: Elon Musk has lied for 27 years about his credentials. He does not have a BS in Physics, or any technical field. Did not get into a PhD program. Dropped out in 1995 & was illegal. Later, investors quietly arranged a diploma - but not in science. 🧵1/ pic.twitter.com/ziuOMblwLJ
— capitolhunters (@capitolhunters) November 17, 2022
फिजिक्स में बीए और इकोनॉमिक्स में बीएससी करने के बाद एलन मस्क ने आने वाले सालों में टेस्ला और स्पेसएक्स की शुरुआत की। रिपोर्टों में कहा गया है कि 1995 में, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में सामग्री विज्ञान के लिए पीएचडी कार्यक्रम में मस्क को स्वीकार किया गया था, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय से बाहर कर दिया गया।
एलोन मस्क की कॉलेज की डिग्रियों के नकली होने का यह दावा उनके ट्विटर खरीदने के बाद आया है। उनके टैकऑवर के एक दिन बाद, मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य अधिकारियों को निकाल दिया था। अरबपतियों की सूची के अनुसार मस्क आज $189.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर लोगों में से एक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS