इंग्लिश स्कूलों के लिए संविदा भर्ती

इंग्लिश स्कूलों के लिए संविदा भर्ती
X
जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संविदा में 60 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने के लिए जिला प्रशासन रायपुर की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संविदा में 60 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने के लिए जिला प्रशासन रायपुर की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक नौ स्कूलों के लिए फार्म भर सकेंगे।

संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कुरा, माना कैंप, अभनपुर, आरंग, भाठागांव, तिल्दा नेवरा, रायपुर पंडित आरडी तिवारी स्कूल, बीपी पुजारी स्कूल एवं फाफाडीह शासकीय सकूल में व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहा शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ के संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदक 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Tags

Next Story