ESIC UDC II Mains Result 2019: ईएसआईसी यूडीसी II मुख्य रिजल्ट से करें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक

ESIC UDC II Mains Result 2019: ईएसआईसी यूडीसी II मुख्य रिजल्ट से करें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक
X
ESIC UDC II Mains Result 2019: ईएसआईसी यूडीसी II मुख्य रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जारी कर दिया है। अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

ESIC UDC II Mains Result 2019: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने ऊपरी डिवीजनल क्लर्क (यूडीसी) भर्ती के लिए आयोजित द्वितीय चरण की मुख्य परीक्षा के रिजल्ट (ESIC UDC II Mains Result) घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम (ESIC UDC II Mains Result 2019) ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने यूडीसी के पद के लिए द्वितीय चरण की मुख्य परीक्षा 1 सितंबर 2019 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। ईएसआईसी यूडीसी प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला था।

ईएसआईसी यूजीसी II मेंस रिजल्ट 2019 में कुल 7,837 उम्मीदवार सफल हुए है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगल चरण यानि कंप्यूटर कौशल परीक्षा (सीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा।

ESIC UDC II Mains Result 2019 Direct link


ईएसआईसी यूडीसी II मुख्य रिजल्ट 2019 (ESIC UDC II Mains Result 2019): ऐसे करें चेक

स्टेप 1: ईएसआईसी यूडीसी II मुख्य रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज के Recruitments सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: सेक्शन पर क्लिक करने के बाद RESULT OF UDC PHASE-II EXAM लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ खुल जाएगा

स्टेप 5: उम्मीदवार उस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर लें।


जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक ईएसआईसी यूडीसी के पदों के लिए चरण III (कंप्यूटर कौशल परीक्षा) महाराष्ट्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों के लिए 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित होगी। महाराष्ट्र क्षेत्र के यूडीसी पदों के लिए कंप्यूटर कौशल परीक्षा की तारीख चुनाव प्रक्रिया के पूरा होने के बाद निर्धारित की जाएगी।

ESIC UDC II Mains Result 2019 PDF


ईएसआईसी यूडीसी II मुख्य परीक्षा 200 अंको की आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 45 प्रतिशत अंक यानि 90 अंक हासिल करने की जरूरत होती है, वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 35 और 40 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 30 फीसदी अंक प्राप्त करने की जरूरत होगी। योग्यता के आधार पर प्रत्येक क्षेत्र ने अगले दौर यानि तीसरे चरण के लिए कट-ऑफ जारी किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story