Job Vacancy: ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, IOCL में निकली बंपर वैकेंसी

Job Vacancy: ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, IOCL में निकली बंपर वैकेंसी
X
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से 1535 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट लेवल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है।

IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से 1535 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट लेवल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। वहीं कैंडिडेट्स को 6 नवंबर को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 नवंबर को जारी किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

• Trade Apprentice – attendant operator -396

• Trade Apprentice (फिटर) -161

• Trade Apprentice (बॉयलर) -54

• Technician Apprentice Chemical -332

• Technician Apprentice – Mechanical -163

• Technician Apprentice Mechanical -198

• Technician Apprentice Electrical -198

• Technician Apprentice Instrumentation -74

• Trade Apprentice- Secretarial Assistant-39, Trade Apprentice Accountant-45

• Trade Apprentice - Data Entry Operator -41

• Trade Apprentice Data Entry Operator (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर्स)-32

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या उच्य संस्थान से बीएससी डिग्री (Math, Physical, Chemistry, Industrial Chemistry) से पास होना जरूरी है। वहीं ट्रेंड अप्रेंटिस फिटर के पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को 10वीं के साथ आईटीआई (ITI) पास होना जरूरी है। बॉयलर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीएससी डिग्री होनी जरूरी है।

कब होगा लिखित परीक्षा

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 6 नवंबर 2022 को आयोजित होगी। वहीं 21 नवंबर को रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

• आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स IOCL की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर लॉग इन करें

• अब नया क्या है रिफाइनरी डिवीजन के तहत अप्रेंटिस को सेलेक्ट करें

• इसके बाद, "Detailed Advertisement"पर क्लिक करें।

• अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

• आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

• आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Tags

Next Story