FSSAI Exam 2023: एफएसएसएआई परीक्षा कल, जानें एग्जाम की डिटेल्स

FSSAI Exam 2023: एफएसएसएआई की ओर से असिस्टेंट के पदों की परीक्षा कल यानी 3 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप और फिर एडमिट जारी हो चुके हैं, जिसे डाउनलोड कर लें। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की परीक्षा का आयोजन परीक्षा सीबीटी माध्यम यानी कंप्यूटर आधारित होगी।
FSSAI Exam के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
अगर आपने अभी तक ने अपना एफएसएसएआइ असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2023 अभी तक डाउनलोड नहीं किया है, तो आप अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट जिसका पता है - fssai.gov.in पर करियर सेक्शन में दिए गए एक्टिव लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर उसे सबमिट करना होगा।
FSSAI Exam के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
उम्मीदवार इस बात का ध्यान करें कि उन्हें परीक्षा में भाग लेने के लिए डाउनलोड किए गए एफएसएसएआइ असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2023 के साथ-साथ अपनी वैलिड फोटो आइडी प्रूफ साथ जरूर रख लें। आप सीबीटी के लिए जरूरी परीक्षा निर्देश अपने एडमिट कार्ड पर जरूर पर देख लें।
FSSAI Exam में नेगेटिव मार्किंग भी होगी
एफएसएसएआई द्वारा जारी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा सीबीटी माध्यम से 3 घंटे की लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में विभिन्न विषयों से 120 ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) प्रश्नों जैसे जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज कंप्रीहेंशन, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर लिटरेसी और एफएसएसएआइ - रोल, फंक्शन और इनिशिएटिव शामिल को शामिल किया जाएगा। प्रति प्रश्नों के लिए 4 अंक तय की गई है और इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की भी होगी।
Also Read: UPSC IFS Mains Exam के लिए शेड्यूल जारी, ऐसे करें डेटशीट चेक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS