GATE 2020 Exam Schedule: गेट 2020 का शेड्यूल हुआ जारी, जानें परीक्षा तिथि, पैटर्न, सिलेबस की पूरी डिटेल्स

GATE 2020 Exam Schedule: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी गेट 2020 परीक्षा का शेड्यूल (GATE 2020 Exam Schedul) जारी कर दिया है। गेट परीक्षा 2020 शेड्यूल (GATE 2020 Schedule) गेट ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जारी किया है। गेट परीक्षा 2020 (GATE Exam 2020) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार गेट (GATE) की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर परीक्षा तिथि, पैटर्न, सिलेबस और आवेदन तिथि आदि की जानकारी चेक कर सकते हैं।
गेट 2020 परीक्षा (GATE 2020 Exam) का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा 1,2,8 और 9 फरवरी 2020 को किया जाएगा। गेट 2020 (GATE 2020) दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.30 बजे और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी।
गेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सिंतबर 2019 से शुरू होगी, जो 24 सितंबर 2019 तक चलेगी। आवेदन फीस का भुगतान लेट फीस के साथ 1 अक्टूबर 2019 तक कर सकते हैं। गेट 2020 के आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 1500 रुपए और एससी एसटी पीडबल्यूडी महिला उम्मीदवारों को 750 रुपए का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) करना होगा।
गेट 2020 परीक्षा में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग को नई विषय के रूप में जोड़ा है। पिछली वर्ष भी गेट परीक्षा के लिए स्टैटिक्स विषय को शामिल किया गया था। गेट परीक्षा का आयोजन गत वर्ष आईआईटी खड़कपुर ने किया था।
आपको बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर और सात आईआईटी मिलकर कराती है। इस परीक्षा के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को देश के आईआईटी संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला और विज्ञान में मास्टर्स कोर्स में एडमिशन का मौका मिलता है।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की तारीख - 3 सितंबर 2019 से
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 24 सिंतबर 2019 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 3 जनवरी 2020 को
परीक्षा की तारीख - 01 फरवरी, 02, 08, 09 फरवरी 2020
गेट आंसर की जारी होने की तारीख - फरवरी 2020
गेट 2020 रिजल्ट जारी होने की तारीख- 16 मार्च 2020
गेट 2020 परीक्षा पैटर्न (Gate 2020 Exam Pattern)
आईआईटी दिल्ली द्वारा गेट 2020 परीक्षा 1,2,8 और 9 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीएसी) 3 घंटे की आयोजित की जाएगी। गेट 2020 परीक्षा में कुल 65 सवाल होंगे जो कि कुल 100 अंक के होंगे। यह परीक्षा 25 विषयों में आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में जनरल एप्टिट्यूड, गणित, विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग सिलेबस (Biomedical Engineering Syllabus)
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग सिलेबस 10 भागों में बांटा गया है। पहला भाग इंजीनियरिंग मैथ्समैटिक होगा, दूसरा भाग इलेक्ट्रीकल सर्किट, तीसरा भाग सिग्नल एंड सिस्टम, चौथा भाग एनालॉग एंड डिजीटल इलेक्ट्रॉनिक्स, पांचवा भाग मेजरमेंट एंड कंट्रोल सिस्टम, छठवां भाग सेंशर, सातवां भाग ह्यूमन एनाटॉमी, आठवां भाग बायोमैक्निज्म, नौवा भाग मेडिकल इमैजिंग सिस्टम और दसवा भाग बायोमैटेरियल का होगा।
गेट 2020 (GATE 2020) ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले सबसे पहले उम्मीदवार गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर दिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद उम्मीदवार ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि की डिटेल्स भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेप 4- आवेदन पूरा होने के बाद आपके एसएमएस और ई-मेल आईडी पर एप्लिकेशन नंबर भेजा जाएगा। उसे संभालकर कर रख लें।
स्टेप 5- इसके बाद उम्मीदवार को एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड आईडी लॉगिन करें।
स्टेप 6- उम्मीदवार को आईडी लॉगिन करने के बाद शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा डिटेल्स, व्यक्तिगत डिटेल्स, फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी डिटेल्स भरनी होगी।
स्टेप 7- इसके बाद उम्मीदवार भरी हुई जानकारी दोबारा से चेक कर लें और आवेदन फॉर्म को समबिट कर दें।
स्टेप 8- इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS