GATE 2020 Online Registration Process : गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, gate.iitd.ac.in से करें अप्लाई

GATE 2020 Online Registration Process : गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, gate.iitd.ac.in से करें अप्लाई
X
GATE 2020 Online Registration Process गेट 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेट 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

GATE 2020: गेट 2020 के लिए आज यानि 2 सितंबर 2019 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होई है। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 रिजस्ट्रेशन (GATE 2020 Registration) प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 से शुरू होनी थी। उम्मीदवार गेट 2020 (GATE 2020) की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गेट 2020 परीक्षा (GATE 2020 Exam) के लिए बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2019 है। इस तिथि के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए लेट फीस का भुगतान करना होगा।

गेट 2020 परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी, जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक गेट 2020 परीक्षा 1 फरवरी, 2 फरवरी, 8 फरवरी और 9 फरवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी- सुबह की पाली और शाम की पाली। सुबह की शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और शाम की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी।


गेट 2020 परीक्षा भारत के चुनिंदा शहरों और कस्बों के साथ-साथ विदेशों में छह शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगी। एमएचआरडी और अन्य छात्रवृत्तियों के साथ पोस्टग्रेजुएशन (मास्टर और डॉक्टरल) एडमिशन के लिए गेट परीक्षा पास होना आवश्यक है। गेट सर्टिफिकेट रिजल्ट की घोषणा वाले दिन से 3 साल तक मान्य होगा।

गेट 2020 महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि 2 सितंबर 2019

गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि

24 सितंबर 2019
लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि1 अक्टूबर 2019
परीक्षा केंद्र बदलने की अंतिम तिथि15 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि3 जनवरी 202
गेट 2020 परीक्षा तिथि1 फरवरी, 2, 8 और 9 फरवरी 2020
गेट 2020 रिजल्ट की तिथि16 मार्च 2020


गेट 2020 (GATE 2020) के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1 - सबसे पहले उम्मीदवार गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाए।

स्टेप 2 - होमपेज पर दिख रहे GATE 2020 Registration लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी, उम्मीदवार 'here Registr'के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4 - इसके बाद उम्मीदवार अपना विवरण भरें और रजिस्टर करें।

स्टेप 5 - इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर्ड आई और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 6 - इसके बाद उम्मीदवार अपनी मांगी हुई जानकारी और फोटो अपलोड करें।

स्टेप 7 - अंत में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और हार्डकापी का प्रिंट आउट निकाल लें।

गेट 2020 रजिस्ट्रशन फीस

वर्गरजिस्ट्रेशन फीसनिर्धारित समय के बाद फीस
सामान्य15002000
एसस, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला7501250

आपकों बता दें कि गेट स्कोर का उपयोग कुछ पीएसयू द्वारा उनकी भर्ती के लिए और भारत और विदेशों में कई यूनिवर्सिटियों द्वारा एडमिशन के लिए भी किया जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story