GATE 2020: gate.iitd.ac.in से गेट 2020 के लिए 3 सिंतबर से करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डीटेल्स

GATE 2020: gate.iitd.ac.in से गेट 2020 के लिए 3 सिंतबर से करें रजिस्ट्रेशन,  जानें पूरी डीटेल्स
X
GATE 2020: आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर से 24 सितंबर 2019 तक चलेगी। जो उम्मीदवार गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वे वेबसाइट gate.iitd.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

GATE 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 का आयोजन फरवरी 2020 में किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 से शुरू होगी। जो उम्मीदवार गेट 2020 (GATE 2020) परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे 24 सितंबर, 2019 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन (GATE 2020 Registration) ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर कर सकेंगे।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक गेट 2020 परीक्षा 1 फरवरी, 2 और 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जानी है और यह परीक्षा दो शिफ्टो में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट 9.30 से दोपरह 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।


गेट 2020 रजिस्ट्रेशन (GATE 2020 Registration ): ऐसे करें।

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाए।

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए GATE 2020 Online Registration लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमे उम्मीदवार 'here Registr'के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना विवरण भरें और रजिस्टर करें।

चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर्ड आई और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार अपनी मांगी हुई जानकारी और फोटो अपलोड करें।

चरण 7: अंत में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और हार्डकापी का प्रिंट आउट निकाल लें।

गेट 2020 (GATE 2020): रजिस्ट्रेशन फीस

गेट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सामान्य वर्ग उम्मीदावरों को 1500 रुपए और महिला उम्मीदवारों और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपए और दिवंगत उम्मीदवार को 1250 रुपए रिजस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, 24 सितंबर के बाद लेट फीस साथ उम्मीदवारों को 2000 रुपए का भुगतान करना होगा।

गेट 2020 (GATE 2020): जरूरी दस्तावेज

1- पासपोर्ट साइज फोटो

2- जन्म प्रमाण पत्र

3- निवास स्थान प्रमाण पत्र

4- शैक्षणक योग्यता प्रमाण पत्र

5- गेट विषय

6- गेट परीक्षा शहर

7- विकलांगता प्रमाण पत्र

8- जाति प्रमाणपत्र

9- एनओसी प्रमाण पत्र


गेट 2020 (GATE 2020): नया विषय जोड़ा गया

इस साल गेट की 24 परीक्षाओं की लिस्ट में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (BM) का एक नया पेपर जोड़ा गया है और इसलिए इस वर्ष से GATE का संचालन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, वास्तुकला और योजना, जैव प्रौद्योगिकी, सिविल इंजीनियरिंग, रसायन सहित 25 से अधिक विषयों में किया जाएगा। अन्य विषयों में इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, गणित और मैकेनिकल इंजीनियरिंग। एक उम्मीदवार को किसी एक सत्र में केवल एक पेपर में उपस्थित होने की अनुमति है।

गेट का संचालन आईआईएससी और सात आईआईटी, दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, गुवाहाटी, मद्रास, खड़गपुर और रुड़की द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) -गेट, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की ओर से किया जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story