GATE 2023: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की कल लास्ट डेट, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

GATE 2023 Registration: आईआईटी से एमटेक में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन है। 30 सितंबर को यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। बता दें कि इस बार के गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है। यह आवेदन की प्रक्रिया करीब एक महीने ही शुरू हो चुकी थी। परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड भी अगले साल जनवरी 2023 में ही जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।Gate
आईआईटी कानपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार गेट की परीक्षा अगले साल 4, 5, 11, और 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। जिसका रिजल्ट 16 मार्च 2023 तक जारी होने की संभावना है।
मालूम हो कि आईआईटी कानपुर ने गेट में दो नए कोर्स को शामिल किए है। यह जियोमेटिक्स इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग है। पिछले वर्ष गेट में 27 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी। जबकि इस साल एक कोर्स बढ़ने के बाद 29 कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी द्वारा कोर्स में शामिल किए नए कोर्स से अभ्यर्थियों को काफी फायदा मिल सकता है। अब छात्र-छात्राओं को यह कोर्स करने के लिए आईआईटी से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
GATE 2023 Registration: ऐसे करें अप्लाई
गेट की आवेदन प्रक्रिया 1 महीने पहले ही शुरू हो चुकी थी। लेकिन जो अभ्यर्थी किसी भी कारण से अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर के आसानी से आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले उम्मीदवार Gate.iitk.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अब होमपेज पर "GATE 2023 Registration" के लिंक पर क्लिक करें
- पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें
- एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, उम्मीदवार सिस्टम-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर लें
- अब आवेदन पत्र भरें
- मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब सबमिट के टैब पर क्लिक करें, आपका आवेदन पूरा हो जाएगा
- भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS