GATE 2020: गेट आंसर की 2020 gate.iitd.ac.in से करें डाउनलोड

GATE 2020 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली द्वारा गेट 2020 (GATE 2020) परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक गेट आंसर की 2020 आज यानी 18 फरवरी 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। गेट आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in से चेक कर पाएंगे।
गेट 2020 परीक्षा के आयोजन आईआईटी दिल्ली ने फरवरी 1 से 9 फरवरी तक किया था जिसके प्रश्न पत्र भी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार गेट 2020 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। चुनौती दर्ज करने की प्रक्रिया 19 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। आपत्तियां दर्ज करने की खिड़की तीन दिनों तक खुली रहेगी और 21 फरवरी, 2020 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक आपत्ति के लिए 500 रुपए के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा।
गेट 2020 की वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया है कि अगर भुगतान सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है, तो ही विचार किया जाएगा। गेट 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार GOAPS पोर्टल के माध्यम से आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
गेट आंसर की 2020: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: आंसर-की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाएं.
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे उस लिंक पर क्लिक करना होगा जो w GATE 2020 Question Papers and Answer Keys के बारें में बताता है।
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार को अपनी विषय की आंसर-की पर क्लिक करना होगा।
चरण 4: गेट आंसर की आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
चरण 5: आप आंसर की डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट निकाल ले।
गेट 2020 परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 58 हजार 890 उम्मीदवारो ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से कुल 6 लाख 85 हजार 88 उम्मीदवार यानि 79.76 फीसदी उम्मीदवार भारत के 199 शहरों में 566 केंद्रों और दुबई, सिंगापुर, इथियोपिया, नेपाल और ढाका के अंतर्राष्ट्रीय केंद्रों पर आठ सत्रों में उपस्थित हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS