GATE Exam 2024: नहीं देना चाहते लेट फीस तो आज जरूर कर लें आवेदन, वरना देने पड़ेंगे 500 रुपये Extra

GATE Exam 2024: आज यानी 5 अक्टूबर को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 की परीक्षा के लिए बिना लेट फीस के आवेदन करने की आखिरी डेट है। अगर आप लेट फीस के साथ फॉर्म भरने से बचना चाहते हैं तो आज रात 12 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर से आपको आवेदन के लिए ज्यादा फीस भरनी पड़ेगी।
GATE Exam 2024 के लिए आवेदन फीस
गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले एससी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अभी आवेदन फीस के लिए 900 रुपये देने होंगे। लेकिन, लेट फीस के साथ आपको 1,400 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को अभी आवेदन फीस 1,800 रुपये देनी होगी। वहीं अगर आप लेट फीस के साथ आवेदन करेंगे तो आपको 2,300 रुपये देने होंगे। इससे आप पर 500 रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा।
GATE Exam 2024 आवेदन की आखिरी तारीख
उम्मीदवार लेट फीस के साथ GATE Exam 2024 के लिए 13 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार 7 नवंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक करेक्शन कर सकेंगे।
GATE Exam 2024 के नतीजे कब होंगे घोषित
GATE की परीक्षा अगले साल 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए रिस्पांस शीट 13 फरवरी 2024 को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा की आंसर-की 21 फरवरी 2024 को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बात अगर गेट परीक्षा के के रिजल्ट की करें तो, GATE 2024 परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2024 को घोषित किया जाएगा।
GATE Exam 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाना होगा।
-अब होम पेज पर अपनी ID लॉगिन करें।
-इसके बाद दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद फॉर्म में अपनी डिटेल्स दर्ज कर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
-आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करना होगा।
-अंत में भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
Also Read: SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS