Google में निकली प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर भर्ती, ये होनी चाहिए योग्यता और स्किल्स

Google Jobs 2023: आज के समय में गूगल में काम करना हर युवा का सपना है। गूगल ने भारत के बेंगलुरु में स्थित अपने ऑफिस के लिए प्रोडक्ट मैनेजर पद के लिए भर्ती निकाली गई है। नौकरी करने इच्छुक युवा google.com/careers या लिंक्डइन पर वैकेंसी के डिटेल्स चेक कर सकते हैं। साथ ही आप गूगल अपने सोशल मीडिया और जॉब प्लेटफॉर्म पर नौकरियों से संबंधित पोस्ट शेयर करता रहता है। आप वहां जाकर भी आप देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर जरूरी योग्यता, स्किल्स और जॉब डिस्क्रिप्शन की जानकारी भी दी गई है।
Google में प्रोडक्ट मैनेजर का क्या होता है काम
जानकारी के मुताबिक, प्रोडक्ट मैनेजर कंटेंट मॉडरेशन टीम यानी रिव्यू, मीडिया के साथ मिलकर काम करता है। इसके साथ ही गूगल मैप्स के लिए ऐसे नए मॉडरेशन सिस्टम लॉन्च करना, जिनसे यूजर एक्सपीरियंस और मैप्स डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाना।
-क्रॉस गूगल मॉडलिंग टीम के साथ पार्टनरशिप करके गूगल यूजर के इन्फॉर्मेशन निकालना और मशीन लर्निंग सिस्टम पर काम करना होता है।
-डेटा लेबलिंग टीम के साथ काम करके डाटा क्वालिटी में सुधार लाना।
Google Jobs के लिए जरूरी योग्यता
-कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स की डिग्री, किसी संबंधित टेक्निकल फील्ड की डिग्री, या इन डिग्रियों के बराबर का अनुभव होना चाहिए।
-प्रोडक्ट मैनेजमेंट में 10 सालों का अनुभव या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनुभव।
Google Jobs के लिए जरूरी स्किल्स
-डेटा एनालिसिस स्किल्स पर पकड़।
-रिटन एंड ओरल स्किल्स अच्छा होना।
-गूगल मैप्स में रुचि (रिव्यू, फोटो, एडिटिंग)
ये भी पढ़ें- SSC जल्द जारी करेगा GD Constable भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, यहां जानें डिटेल्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS