Government Job: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 455 पदों पर शुरू हुई भर्ती

Government Job: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 455 पदों पर शुरू हुई भर्ती
X
Sarkari Jobs: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है (10th Pass Jobs).

JSSC Recruitment 2022: अगर आप 10वीं पास कर चुके है और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में हैं तो खुश हो जाइये यह जॉब खासतौर पर आपके लिए ही है. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है (10th Pass Jobs). इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक अम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.

445 पदों पर मिल रही नौकरियां

झारखंड सरकार के उद्योग विभाग में कीटपालक एवं समकक्ष और कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के कुल 455 पदों पर भर्तियों (JSSC Jobs 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2022 के जरिए किया जाएगा (Jharkhand Jobs).

कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता

झारखंड SSC द्वारा जारी JMLCCE 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही केवल 18 वर्ष से 35 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

JSSC Recruitment 2022 के लिए चयन कैसे होगा?

उम्मीदवारों का चयन OMR बेस्ड परीक्षा के जरिए किया जाएगा (JSSC Exam Pattern). पहले चरण की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (multiple choice questions) होंगे. हर सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेगा। फिर दूसरे चरण के दौरान परीक्षा में 2-2 घंटे के 3 पेपर होंगे. पेहला पेपर हिंदी, दूसरा पेपर क्षेत्रीय भाषा और तीसरा पेपर जीएस, झारखंड जीके, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान का होगा.

Tags

Next Story