Government Job: ओएसएसएससी में 414 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Government Job: रेडियोग्राफर पद पर ओडिशा राज्य में भर्तियां निकाली गई हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस विषय से संबंधित पढ़ाई की है, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ये वैकेंसी ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के द्वारा निकाली गई है। इसके तहत कुल 414 रेडियोग्राफर के लिए रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। फिलहाल आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक अभी ओपन नहीं किया गया है। रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर 2023 से शुरू किए जाएंगे।
जानें क्या है लास्ट डेट
ओएसएसएससी के इन पद के लिए आवेदन 21 सितंबर 2023 शुरू होंगे, साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 है। आपको बता दें कि उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरने के लिए, लगभग एक महीने का समय दिया गया है। लेकिन, ध्यान रखें कि आप आपने आवेदन फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले भर लें। उम्मीदवार ये भी जान लें कि इस वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और कई बार ऑनलइन फॉर्म भरने में कई सारी परेशानियां भी आती हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ओएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का पता है osssc.gov.in जहां आप आसानी से घर बैठे अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया और आवेदन फीस
रेडियोग्राफर पद की खास बात ये भी है कि ऑनलइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा यानी आप यह आवेदन फ्री में भर सकते हैं। अगर बात चयन प्रक्रिया की करें, तो इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को डीवी राउंड और फिजिकल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत परीक्षा नंबर 2023 में आयोजित की जा सकती है।
कौन होंगे इस भर्ती के योग्य
इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 38 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गिनती 15 सितंबर 2023 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। शिक्षा योग्यता की बात करें, तो काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन, ओडिशा या इसके समकक्ष से उम्मीदवार का 12वीं कक्षा साइंस विषयों से पास होना जरूरी है।
साथ ही, उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियेशन टेक्नोलॉजी का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ये सर्टिफिकेट सरकारी संस्थान से लिया गया हो या फिर ऐसी इंस्टीट्यूट से जो ओडिशा सरकार या ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त हो।
कैसे करें आवेदन
-उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
-न्यू यूजर पर क्लिक करें और खुद की ID रजिस्टर करें।
-पोर्टल पर लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
-अंत में फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख लें
Also Read: HPPSC Main 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगी परीक्षा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS