Govt Job 2023: 12वीं पास के लिए यहां पर निकली कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी 80 हजार, ऐसे करें अप्लाई

NWDA Recruitment 2023: देश में बहुत से लोग नौकरी की तलाश में है। उनके लिए ये खबर बेहद काम की हो सकती है। दरअसल, राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी में कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है, इसलिए जो उम्मीदवार एनडब्ल्यूडीए के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nwda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस वेबसाइट के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन न करें। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
NWDA Recruitment 2023 Dates
एनडब्ल्यूडीए की इन भर्तियों के लिए आवेदन 18 मार्च से शुरू हो गए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2023 है। अंतिम तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें। इस भर्ती अभियान के जरिए 40 विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
NWDA Recruitment 2023 आवेदन करने की योग्यता
इन राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी द्वारा निकाली गई इन भर्तियों पर आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है, इसलिए उम्मीदवार सटीक और सही जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए विभागीय वेबसाइट की मदद ले सकते है। मोटे तौर पर 12वीं पास से लेकर संबंधित क्षेत्र में स्नातक कर चुके उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर और लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार अन्य विवरण की जाँच की जा सकती है।
NWDA Recruitment 2023 चयन कैसे होगा
इन पदों पर चयन कई चरणों की परीक्षा के बाद किया जाएगा। जैसे लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच। यह भी पद के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
NWDA Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 890 रुपये फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए फीस 500 रुपये है।
NWDA Recruitment 2023 इतनी मिलेगी सैलरी
चयन होने पर वेतन पद के अनुसार होता है। कुछ पदों के लिए प्रति माह एक लाख से अधिक और कुछ के लिए 80 हजार रुपये तक वेतन है। प्रत्येक पद के लिए वेतन अलग है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS