Happy Teachers Day 2019 Quotes Wishes SMS Wallpaper Photo Images Shayari : शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए सबसे बेस्ट टीचर्स डे कोट्स इमेज शायरी

Happy Teachers Day 2019 Quotes Wishes SMS Wallpaper Photo Images Shayari : शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए सबसे बेस्ट टीचर्स डे कोट्स इमेज शायरी
X
Happy Teachers Day 2019: शिक्षक दिवस शुभकामनाएं देने लिए लोग गूगल पर टीचर्स डे कोट्स, शिक्षक दिवस पर कोट्स, शिक्षक दिवस के कोट्स, शिक्षक दिवस शायरी, शिक्षक दिवस फोटो, टीचर्स डे इमेज, शिक्षक दिवस स्पेशल गीत, शिक्षक दिवस कब है 2019, शिक्षक दिवस पर गाना, टीचर्स सॉन्ग, शिक्षक दिवस के गाना वीडियो में, शिक्षक दिवस के गाने, शिक्षक दिवस पर निबंध, शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं सन्देश, रशिक्षक दिवस वॉलपेपर, हैप्पी टीचर्स डे, हैप्पी टीचर्स डे वीडियो और हैप्पी टीचर्स डे कोट्स सर्च कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने शिक्षक या गुरुओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं टॉप 10 शिक्षक दिवस कोट्स, फोटो, गिफ्ट्स, शायरी, और वॉलपेपर जिन्हें आप अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर के माध्यम से भेजकर विश कर सकते हैं...

Happy Teachers Day 2019: शिक्षक दिवस (Teachers Day) प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर (5 September) को मनाया जाता है। इस साल शिक्षक दिवस (टीचर्स डे 2019) (Teachers Day 2019) गुरुवार को बड़े मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर लोग उस शख्स को शुभकामनाएं दे सकते है जिन्होंने हमें अच्छाई के रास्ते पर चलने की सीख दी है। हालाँकि, 5 सितंबर को दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन छात्र शिक्षकों के लिए समारोह तैयार करते हैं और उन्हें गिफ्ट भी देते हैं। शिक्षक दिवस शुभकामनाएं देने लिए लोग गूगल पर टीचर्स डे कोट्स (Teachers Day Quotes), शिक्षक दिवस पर कोट्स , शिक्षक दिवस के कोट्स, शिक्षक दिवस शायरी, शिक्षक दिवस फोटो, टीचर्स डे इमेज, शिक्षक दिवस स्पेशल गीत, शिक्षक दिवस कब है 2019, शिक्षक दिवस पर गाना, टीचर्स सॉन्ग, शिक्षक दिवस के गाना वीडियो में, शिक्षक दिवस के गाने, शिक्षक दिवस पर निबंध, शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं सन्देश, रशिक्षक दिवस वॉलपेपर, हैप्पी टीचर्स डे, हैप्पी टीचर्स डे वीडियो और हैप्पी टीचर्स डे कोट्स सर्च कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने शिक्षक या गुरुओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं टॉप 10 शिक्षक दिवस कोट्स, फोटो, गिफ्ट्स, शायरी, और वॉलपेपर जिन्हें आप अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर के माध्यम से भेजकर विश कर सकते हैं...

जीने की कला सिखाते शिक्षक

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

Happy Teachers Day 2019 Quotes


प्रिय सर, आप एक महान शिक्षक और मार्गदर्शक हैं। मैं आज जो कुछ भी हूँ उसमे आपका बहुत बड़ा योगदान है। मैं आपके स्नेह और पथ-प्रदर्शन के लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा।

Happy Teachers Day 2019 Wishes


मेरे बच्चे का जीवन आपकी वजह से इतना सुनहरा है। एक outstanding teacher होने के लिए thank you।

happy teachers day 2019 SMS


ये खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया, उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं। आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ।

Happy Teachers Day 2019 Wallpaper


आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ।

Happy Teachers Day 2019 Pictures


मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ. मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Happy Teachers Day 2019 Photo


हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं। हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं।

Happy Teachers Day 2019 Images


शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें, आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं, और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं।

Happy Teachers Day 2019 Shayari


हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए. हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे।

Happy Teachers Day 2019 Background Images


सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है।

Happy Teachers Day Shayari 2019


Shikshak Diwas Ki Hardik Shubhkamnayen

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story