Ambedkar Scholarship 2023: छात्रों को हरियाणा सरकार का तोहफा, ये स्टूडेंट्स उठा सकते है लाभ

Ambedkar Scholarship 2023: हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी और फायदेमंद स्कीम सामने आई है। हरियाणा के वे उम्मीदवार जिन्होंने हाल ही में 10 वीं, 12 वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है और अपनी आगे की पढ़ाई एक अच्छे संस्थान से जारी रखना चाहते है वे डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित स्कॉलरशिप (Ambedkar Scholarship 2023 Apply Link) में आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
यह स्कॉलरशिप हरियाणा के सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो प्राइवेट/सरकारी स्कूल , कॉलेज , यूनिवर्सिटी और Recognized Institute में पढ़ रहे हैं। Ambedkar Scholarship 2023 के लिए अप्लाई लिंक , योग्यता , लास्ट डेट , ऑफिशियल नोटिस व Ambedkar Scholarship 2023 से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
Ambedkar Scholarship 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां
• अंबेडकर स्कॉलरशिप आवेदन करने की शुरुआत 1 December 2022 से
• अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 है।
Ambedkar Scholarship 2023 : योग्यता और डाक्यूमेंट्स
10 वीं पास विद्यार्थी जो अब 11 वीं या डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं। 12 वीं पास विद्यार्थी जो अब ग्रेजुएशन के पहले साल में है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी जो अब पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले साल में पढ़ रहे हैं। वह अब इस अंबेडकर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी की वार्षिक फैमिली इनकम 4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
डाक्यूमेंट्स की सूची :
• 10 वीं / 12 वीं और ग्रेजुएशन पास की डीएमसी (हाल ही में)
• आगे पढ़ रहे हैं इसके प्रूफ के लिए इंस्टीट्यूट आईडी कार्ड
• हरियाणा जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड
• राशन कार्ड और परिवार पहचान पत्र
• बैंक कॉपी और इनकम सर्टिफिकेट
• नई फोटो और सिग्नेचर
• मोबाइल नंबर/जीमेल
Ambedkar Scholarship 2023 : कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
हरियाणा डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60% से अधिक नंबर प्राप्त करना जरूरी है। इन छात्रों को एक साल में 8 हजार से 12 हजार रुपए तक दिए जाएगें।
• 10 वीं पास को 8 हजार
• 12 वीं पास जो ग्रेजुएशन कर रहे हैं आर्ट्स (Arts) , कॉमर्स (Commerce) और साइंस (Science) स्ट्रीम वालो को 8 हजार , इंजीनियरिंग (Engineering)/ टेक्निकल (Technical) करने वाले को 9 हजार और मेडिकल (Medical) / एडेड कोर्स करने वाले को 10 हजार
• ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) कर रहे उम्मीदवारों को (किसी भी स्ट्रीम में) 9 हजार , इंजीनियरिंग/ टेक्निकल करने वाले उम्मीदवारों को 11 हजार और मेडिकल / एडेड कोर्स करने वाले को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Ambedkar Scholarship 2023 : आवेदन कैसे करें
• सबसे रहले पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें
• यहां अंबेडकर स्कॉलरशिप सर्च करें, और सिलेक्ट करें।
• फैमिली आईडी नंबर भरें फिर मेंबर सिलेक्ट कर
• आगे का प्रोसेस पूरा करें, और अपना आवेदन जमा कर दें।
Ambedkar Scholarship 2023 : स्टेटस कैसे चेक करें
• पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें
• मेन्यू बार में ट्रैक एपीकेशन स्टेटस (Track application status) पर जाएं।
• अपना फॉर्म डेट और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें, आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
• अगर आवेदन होल्ड या रिजेक्ट दिखा रहा है तो डॉक्यूमेंट्स को सही से अपलोड करें और एक बार फिर से सबमिट कर दें।
Ambedkar Scholarship 2023 : अप्लाई लिंक
यह फॉर्म सरल पोर्टल (Saral Haryana portal) के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके लिए योग्य उम्मीदवार नजदीकी सीएससी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
• सरल पोर्टल /saralharyana.gov.in/
• स्कॉलरशिप ऑफिशियल वेबसाइट /haryanascbc.gov.in/
• डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई लिंक : Apply Now
• हर छात्र स्कॉलरशिप : Apply Link
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS