Haryana Job 2022: हरियाणा में शुरू हुआ भर्ती मेला, योग्य उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई

हरियाणा भर्ती मेला 2022: प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेला (PMNAM) योजना के लिए योग्य व इच्छुक उमीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए अप्रेंटिस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अबकी बार 10 लाख रिक्त पदों पर अप्रेंटिस भर्ती की जाएगी।
पूरे भारत में अप्रेंटिश मेला 200 जगह पर आयोजित किया जाएगा और हरियाणा के 22 जिलों में अप्रेंटिस मेले का आयोजन होगा। इस भर्ती मेले में हजारों की संख्या में कंपनिया , 500 से अधिक ट्रेड के लिए रिक्त पदों को भरा जाएगा। भारत सरकारी द्वारा एक मेले के लिए 30 हजार रूपए खर्च किया जाता है जिसमे खाने पीने का प्रबंध भी किया जाता है।
अप्रेंटिस मेला हर महीने दूसरे हफ्ते के सोमवार को आयोजित किया जाता है। जो 13 दिसंबर 2022 को विभिन्न जगह पर आयोजित होगा।
अगर आप भी इसके लिए योग्य है तो ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
Haryana Apprenticeship Mela Eligibility Criteria
Education Qualification : अप्रेंटिस मेले में आवेदन के लिए उमीदवार 5 वीं से 12 वीं पास होना चाहिए। और साथ में स्किल सर्टफिकेट या आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ग्रेजुएट उमीदवार भी भर्ती मेले के लिए फॉर्म भर कर शामिल हो सकते हैं।
Age Limit: अप्रेंटिस मेले में आयु सीमा पोस्ट अनुसार होनी चाहिए । भर्ती मेले में शामिल होने के लिए उमीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष तक होनी है।
Salary: अप्रेंटिस मेले में सैलरी पद अनुसार अलग अलग होती है जो 8 हजार से अधिक एक महीने की होगी।
Documents Lists :
3 कॉपी रिज्यूम की और 3 फोटो
सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट की कॉपी
Haryana Apprenticeship Mela Registration Process
अप्रेंटिस मेले में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। जिसके लिए PMNAM OFFICIAL WEBSITE या APPRENTICESHIP INDIA की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
जिस पर जाने के बाद नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
आईडी पासवर्ड बनाए और फिर PMNAM APPLY करें।
जरूरी जानकारी व महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
अपनी लेटेस्ट फोटो अपलोड करें।
प्रिंट आउट ओर आईडी पासवर्ड संभाल कर रखे।
Haryana Apprenticeship Mela Nearest कैसे देखें
PMNAM सर्च कर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए Nearest Center को सर्च करें।
और वहां पर सभी जरूरी दस्तावेज के साथ पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS