Haryana CET 2022: सीईटी उम्मीदवारों के लिए फ्री बस सेवा, CM मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान

CET Exam 2022: सीईटी 2022 की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा तैयारी संपन्न हो चुकी है। साथ ही परीक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने भी पुख्ता तैयारियां कर ली है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि उम्मीदवारों को सरकार के उपहार के रूप में हरियाणा रोडवेज बसों (Haryana Roadways Buses) में सीईटी एग्जाम उम्मीदवारों (CET Candidates) से कोई बस किराया (Bus Fair) नहीं लिया जाएगा।
सीएम की जनता से अपील
सीएम ने जनता से 5 और 6 नवंबर को सीईटी निर्धारित होने पर कम यात्रा करने की भी अपील की है। ताकि सीईटी उम्मीदवार आसानी से अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। सीईटी ग्रुप सी (CET Group C) के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सीएम खट्टर (CM Khattar) ने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। हरियाणा में लगभग 2000 परीक्षा केंद्र हैं।
सीएम खट्टर ने कहा कि पांच जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किए जाएंगे, जहां उम्मीदवार नकल जैसे अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें चरखी दादरी (Charkhi Dadri), झज्जर (Jhajjar), रोहतक (Rohtak), जींद (Jind) और नूंह (Nuh) जैसे जिले हैं। हालांकि, अगली बार से इन जिलों के प्रतिष्ठित स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
क्यों होती है सीईटी की परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अंतर्गत भर्ती के लिए हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित करती है। ग्रुप सी के लिए सीईटी एग्जाम 5 और 6 नवंबर को दो दिन आयोजित की जाएगी और परिणाम 15 दिसंबर तक आने की उम्मीद है। पांच महीने बाद इसी तरह से ग्रुप डी (Group- D) की परीक्षा के लिए सीईटी आयोजित की जाएगी।
बसों की व्यवस्था की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के जिम्मे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सीईटी परीक्षा के दौरान यह प्रयास रहेगा कि उम्मीदवार अपने जिले में ही परीक्षा देने के लिए जाएं। अगर किसी उम्मीदवार का परीक्षा सेंटर दूर पड़ जाता है, तो इसके लिए परिवहन विभाग बसों की व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार जिला या उपमंडल मुख्यालयों से बसों में जाएंगे। वहां से परीक्षा केंद्रों तक जिला उपायुक्त शटल सेवा के माध्यम से उम्मीदवारों को पहुंचाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए जिला उपायुक्त स्थानीय स्तर पर बसों या वाहनों का प्रबंध करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS