Haryana DElEd Exam: कल होगी डीएलएड परीक्षा, देखें नूंह जिले का अपडेट

Haryana DElEd Exam: हरियाणा डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एग्जाम की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ये एग्जाम कल यानी 10 अगस्त को होने वाला है। इस बारे में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने एक नोटिस जारी करके जानकारी दी है। परंतु नूंह जिले के छात्रों को अभी भी इस परीक्षा के लिए इंतजार करना पडेगा, क्योंकि इस जिले में अभी डीएलएड एग्जाम का आयोजन नहीं करवाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि जब तक इस जिले के हालात सामान्य नहीं होते, तब तक परीक्षा के आयोजन को टाला गया है। जब वहां स्थितियां सामान्य होंगी, तब वहां परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बदली गई थी एग्जाम की तारीख
बता दें कि पहले हरियाणा डीएलएड एग्जाम का आयोजन 1 से 9 अगस्त के बीच में किया जाना था, लेकिन नूंह जिले में हिंसा को देखते हुए परीक्षा को स्थागित कर दिया गया था। अब हरियाणा के काफी सारे जिलों में स्थिति सामान्य हो गई है, ऐसे में कल से पहले और दूसरे साल के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Also Read: Job Interview के लिए न लें Stress...
कंपार्टमेंट एग्जाम भी हुए थे पोस्टपोन
यह पहला एग्जाम नहीं है, इससे पहले हरियाणा की नूंह हिंसा को देखते हुए बोर्ड ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट में भी बदलाव किया था। हरियाणा बोर्ड 10वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन पहले 1 और 2 अगस्त को होना था, लेकिन माहौल बिगड़ने की वजह से छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एग्जाम रद्द कर दिया गया। अभी कंपार्टमेंट परीक्षा की नई डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वेबसाइट पर बनाए रखें नजर
ऐसे में अब नूंह जिले के उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने निर्देश जारी किया है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें और वहां अपडेट देखते रहें। इस परीक्षा का आयोजन फिर कब किया जाएगा, इसकी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। नूंह जिले में धारा 144 लगी थी, जिसकी वजह से परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी। ऐसे में यहां के छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS