शिक्षा बोर्ड द्वारा HTET परीक्षा से सम्बन्धित दिये गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, जानें पूरा विवरण

हरियाणा राज्य में दो व तीन जनवरी को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के नकल-विहीन संचालन, परीक्षा को पारदर्शी, विश्वसनीय व पावन बनाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव के विशेष उड़नदस्ते पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें। हरियाणा को नकल मुक्त प्रदेश बनाने के लिए सभी एकजुट होकर हर-संभव प्रयास करें।
यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने सोमवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में नियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव विशेष उड़नदस्तों के संयोजक/सदस्यों को परीक्षा के सुसंचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उड़नदस्ते के कर्त्तव्य एवं उत्तरदायित्व की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया गया।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि गठित विशेष उड़नदस्ते दो जनवरी को दोपहर एक बजे एवं तीन जनवरी को सुबह नौ बजे अपने-अपने जिलों के खजाना कार्यालयों में पंहुचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए रूट नियन्त्रण कक्ष भिवानी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके पश्चात गठित उड़नदस्ते अपने-अपने रूट अनुसार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेगें तथा तीन जनवरी को आयोजित होने वाली सांय कालीन परीक्षा के लिए अलग से रूट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि सभी उड़नदस्तों में नियुक्त संयोजक एवं सदस्य परीक्षा से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें अलॉट परीक्षा केन्द्र पर उनका कोई सगा-सम्बन्धी, रिश्तेदार, व ब्लैड रिलेशन का कोई अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा है तो उसकी सूचना अविलम्ब बोर्ड मुख्यालय एवं जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ते को दी जानी है तथा ऐसे परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के लिए वो नहीं जाएंगे।
उड़नदस्तों में नियुक्त संयोजक एवं सदस्य निरीक्षण के दौरान बोर्ड कार्यालय से जारी पहचान-पत्र लगाकर रखेंगे। उड़नदस्तों द्वारा किसी एक परीक्षा केन्द्र की ओपनिंग एवं क्लोजिंग करवाई जानी अति आवश्यक है। सभी उड़नदस्ते दिशा-निर्देश पुस्तिका में दिए गए प्रत्येक बिन्दू हिदायतों का अच्छी प्रकार से अवलोकन कर लें ताकि किसी प्रकार की कठिनाई न आए।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर द्वारा फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी ली जायेगी तथा उप-केंद्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र व एडमिट कार्ड की जांच करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र पर लगातार विडियोग्राफी होगी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाये गये हैं व बायोमैट्रिक के माध्यम से अभ्यर्थियों की बाई आंख की स्क्रीनिंग की जाएगी, किसी अभ्यर्थी की बाई आंख नहीं है तो दाई आंख की स्क्रीनिंग की जानी है। नेत्रहीन अभ्यर्थी जिनकी दोनों आंखें नहींं है तो उस अवस्था में अभ्यर्थी के बांए हाथ के अंगूठे का निशान लगवाया जाना है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर हाई-टैक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जोकि अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त है, यहीं से प्रदेश के सभी अध्यापक पात्रता परीक्षा केन्द्रों की पल-पल की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों से लाइव की जाएगी। यहीं से बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव के आलावा बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों की स्पेशल टीमें प्रदेशभर के परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण निगरानी व नियन्त्रण रखेंगे।
इस परीक्षा का निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए अभूतपूर्व प्रबंध किए गये हैं। उन्होंने आगे बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन गृह जिलों में करवाया जा रहा है। इस परीक्षा का संचालन एक सामूहिक कार्य है जिसके लिए प्रशासन, पुलिस, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षा विभाग, शैक्षणिक संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है तथा बोर्ड को यह पूर्ण विश्वास है कि इन सभी का महत्वपूर्ण सहयोग व सक्रिय भागीदारी से परीक्षाएं बाधा-रहित संचालित होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS