Haryana School: हरियाणा सरकार ने रद्द की 10वीं और 12वीं की छुट्टियां, जानिये वजह

Haryana School: हरियाणा सरकार ने रद्द की 10वीं और 12वीं की छुट्टियां, जानिये वजह
X
हरियाणा बोर्ड को लेकर सरकार ने एक अहम फैसला किया है। अब बोर्ड के स्टूडेंट्स को विंटर वेकेशन नहीं मिलेगी। जानिये वजह....

Haryana School: हरियाणा सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरियाणा सरकार ने कहा है कि इस साल बोर्ड विद्यार्थियों के विंटर वेकेशन को रद्द कर दिया गया है। 10वीं, 12वीं के छात्रों को अब 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश नहीं मिलेगा। शीतकालीन के दौरान होने वाली क्लासेस सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इस दौरान मैथ, इंग्लिश, साइंस की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए सभी स्कूलों को 26 दिसंबर तक अपनी कार्ययोजना डीईओ के समक्ष पेश करना होगा।

बढ़ते कोरोना का कहर

दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में भी कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगर कोरोना का प्रकोप बढ़ता है तो इसके चलते स्कूलों को भी बंद किया जा सकता है। कोरोना के चलते बच्चों को पहले घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ी। अब कोरोना बढ़ने से कहीं फिर से स्कूलों का बंद करने की नौबत न आ जाए। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का शीतकालीन अवकाश इसी वजह से खत्म किया गया है ताकि उनका स्कूल से ही समय पर सिलेबस पूरा कराया जा सके।

ऐसे होगी पढ़ाई

डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक डॉ. अंशज सिंह ने इस संबंध में जिले के सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया हैं। पढ़ाई के लिए बचे हुए दिनों में छात्रों को तीन समूहों में बांटकर परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। पहले समूह में मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। दूसरे में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट, वहीं तीसरे समूह में 35 प्रतिशत अंक से लाने वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

ये है लक्ष्य

इस साल यह टारगेट फिक्स किया गया है कि आगामी बोर्ड में सभी स्टूडेंट्स के परिणाम में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सके। अगर कोई बच्चा सभी परीक्षाओं में 60 प्रतिशत अंक हासिल करता है, तो इस साल उसके रिजल्ट में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो और वे 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सके। इसके अलावा सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि अगर परीक्षा के दौरान किसी पेपर में लंबा अंतराल है, तो उस बीच छात्रों को स्कूल में बुलाया जाए और तैयारी कराई जाए।

तैयार की जाएगी दैनिक डायरी

इस दौरान टीचर्स छात्रों के साप्ताहिक परिणाम को डेली बेस पर अभिभावकों के साथ साक्षा करेंगे। स्कूलों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसी कम्र में दैनिक डायरी तैयार की जा रही है, जो बच्चों के परफॉरमेंस के बारे में बताएगी।

Tags

Next Story