Haryana Bharti 2023: हरियाणा में जल्द शुरू होने वाली है ग्रुप C के पदों पर भर्ती, सीएम मनोहर ने दिए आदेश

Haryana Bharti 2023: हरियाणा में जल्द शुरू होने वाली है ग्रुप C के पदों पर भर्ती, सीएम मनोहर ने दिए आदेश
X
Government Job In Haryana: हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप C के पदों को भरने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

Haryana Sarkari Bharti 2023: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हरियाणा सरकार ने कई विभागों में रिक्त पड़े ग्रुप C के पदों को भरने के लिए तैयारी तेज कर दी हैं। सरकार ने सभी विभागों से प्रशासनिक सचिवों की जानकारी मांगी हैं।

मुख्य सचिव ने विभागों को दिए निर्देश

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागों से मांगी इन जानकारियों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि हाल ही में HSSC द्वारा ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए ली गई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आयोग द्वारा घोषित किया जाएगा।

खिलाड़ियों को मिलेगा 3% कोटा

संजीव कौशल ने बताया है कि ग्रुप C के पद पर होने वाली भर्ती में से तीन प्रतिशत पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

सीएम ने आधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विभागों के कुल ग्रुप C के पदों पर भर्ती में आरक्षण स्पष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि अगले साल 2023 में ग्रुप C के अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। उन्होंने कहा है कि सीईटी परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद ग्रुप C के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Tags

Next Story