खुशखबरी: हरियाणा में आने वाली है नौकरियों की बहार, नए साल में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

Haryana Government Job: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले खट्टर सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में करीब एक लाख रिक्तियों को भरने का फैसला लिया है। इन पदों पर नियुक्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC), व हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से की जाएगी।
हरियाणा सरकार के मुताबिक साल 2023 में ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस कड़ी में हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा 5 भर्तियों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें कार्यालय सहायक, आयुष योग सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टी स्किल वर्कर और चपरासी के पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है।
कौशल रोजगार निगम में निकली ये भर्तियां
• हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से निकाली गई इन भर्तियों में कुल पदों की संख्या का आंकड़ा नहीं बताया गया है। हालांकि जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में पदों को भरा जाएगा। 10वीं पास उम्मीदवार चपरासी के पद पर आवेदन कर सकते है।
• आयुष विभाग में योग सहायक के लिए 12वीं पास और योग में डिप्लोमाधारक आवेदन कर सकते हैं।
• डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस या हारट्रोन से एसईटीसी टेस्ट पास योग्यता रखी गई है।
• मल्टी स्किल वर्कर के लिए दसवीं पास होने के साथ संबंधित कार्य का अनुभव होना जरूरी है।
• कार्यालय सहायक के लिए बिजनेस प्रबंधन में डिग्री या कॉमर्स में डिग्री या ऑफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा योग्यता रखी गई है. साथ ही, एक साल का अनुभव होना जरूरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS