Haryana Group C Vacancy: इस दिन शुरू होगा PMT, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए यहां बने सेंटर

Haryana Group C Vacancy: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) जल्द ही ग्रुप-C के 32 हजार पदों की भर्ती का शेड्यूल जारी कर सकता है। हालांकि, आयोग की तरफ से PMT (फिजिकल मेडिकल टेस्ट) की डेट जारी कर दी गई है, जो कि 1 अगस्त को होना है। इसके साथ ही 5 और 6 अगस्त को सुबह की पाली यानी शिफ्ट में दो ग्रुपों में स्क्रीनिंग टेस्ट भी आयोजित किया जाना है। बता दें कि इसके लिए आयोग की तरफ से चार जिलों करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और हिसार में सेंटर बनाए गए हैं।
दो ग्रुपों में होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
आयोग की तरफ से स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 5 अगस्त और 6 अगस्त की डेट तय की गई है। बता दें कि इसमें ग्रुप- 56 और ग्रुप 57 का टेस्ट होगा। ग्रुप-56 में लगभग 33,233 और ग्रुप 57 में लगभग 28,108 उम्मीदवार 60 तरह की पोस्ट के लिए परीक्षा देंगे। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि स्क्रीनिंग टेस्ट में करीब 61 हजार से ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे।
Also Read: हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
सबसे ज्यादा सेंटर बने हैं यहां
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 4 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं। इसमें CM सिटी यानी करनाल में सबसे ज्यादा 34 सेंटर बनाए गए हैं, यहां लगभग 9950 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होने वाले हैं। वहीं, हिसार में 29 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 7820 उम्मीदवार एग्जाम देने के लिए शामिल होंगे। इसके अलावा पंचकूला में भी लगभग 29 सेंटर बनाए गए हैं। पंचकूला के इन सेंटरों में करीब 7450 उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे ही कुरुक्षेत्र में भी परीक्षा के लिए 25 सेंटर बनाए गए है, जिसमें 6850 उम्मीदवारों की परीक्षा होगी।
19 दिन चलने वाला है फिजिकल मेडिकल टेस्ट
ग्रुप सी के पदों के लिए 1 अगस्त से शुरू होने वाला PMT यानी फिजिकल मेडिकल टेस्ट 19 दिन तक चलने वाला है। ऐसे में आयोग के शेड्यूल जारी करने के बाद उम्मीदवारों को यह जानकारी दी जाएगी कि किस उम्मीदवार का सेंटर कहां पर पड़ा है। इसके अलावा अन्य ग्रुपों के लिए भी जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS