HSSC CET: आयोग कराएगा दिव्यांग प्रमाण पत्रों की री-असेसमेंट, रुकेगा CET भर्ती में फर्जीवाड़ा

HSSC CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET भर्ती में दिव्यांग प्रमाण पत्र के नाम पर फर्जीवाड़ा फैलाने वालों को रोकने के लिए प्लान बना लिया है। इस प्लान के अनुसार, आयोग दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों की री-असेसमेंट करवाने वाला है। ऐसे में अगर किसी दिव्यांग प्रमाण पत्र में कोई कमी छोड़ी जाती है, तो उसकी अपील फिर पंचकूला मुख्यालय में होगी जिसमें 3 डॉक्टरों का पैनल री-असेसमेंट करेगा।
दिव्यांगों को दिया जाएगा पूरा कोटा
बता दें कि हरियाणा में CET एग्जाम के जरिए होने वाली ग्रुप-सी और ग्रुप-डी भर्ती में दिव्यांगों को पूरा कोटा दिया जाएगा। इस मामले में आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सरकार का यह प्रयास है कि दिव्यांगों को उनके अधिकारों से वंचित न रखा जाए। हरियाणा सरकार दिव्यांगों को नौकरी में उनका बैकलॉग दे रही है, जिससे उनको सालों से वंचित रखा गया है।
CET रिजल्ट में खामियां
आयोग ने कुछ समय पहले ही CET का डिटेल्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने आर्थिक सामाजिक आधार के नंबर वापस लिए थे, लेकिन उन्हें फिर से रिजल्ट में जोड़ दिया गया। आयोग अब इन्हीं गलतियों को सुधारने का मौका देगा। बता दें कि ग्रुप-सी के 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनमें एक्स सर्विसमैन और EWS वाले अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में दिखाया गया है। जबकि, आर्थिक सामाजिक आधार के अंक छोड़ने वाले कुछ उम्मीदवारों के रिजल्ट में अंकों को जोड़ा गया है।
Also Read: 5 से 11 जुलाई की परीक्षाओं के लिए जारी हुआ DSSSB Admit Card, यहां से करें डाउनलोड
ग्रुप वाइज जारी होगी कट ऑफ
चेयरमैन खदरी का इस मामले में कहना है कि रिजल्ट को बड़ी ही सावधानी और गंभीरता के साथ जारी किया गया है। आवेदन करते सनी उम्मीदवारों ने गलतियां की हैं, इसके चलते ही रिजल्ट में कुछ परेशानियां आ रही हैं। उनको ठीक करने के लिए समय मिलेगा। खामियां ठीक करने के बाद फिर से ग्रुप वाइज कट ऑफ जारी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS