Haryana HTET 2019: हरियाणा टीईटी के लिए bseh.org.in करें आवेदन, जानें एग्जाम पैटर्न

HTET 2019 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Haryana Teacher Eligibility Test 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Haryana Teacher Eligibility Test HTET 2019) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (HTET 2019 Last Date) 18 अक्टूबर 2019 है। जबकि हरियाणा टीईटी परीक्षा 2019 (HTET 2019 Exam Date) 16 नवंबर और 17 नवंबर को आयोजित होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
16 नवंबर और 17 नवंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (HTET 2019 Admit Card) नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार को आपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (HTET 2019 Admit Card Download) करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
एचटीईटी का आयोजन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा उन सभी तीन श्रेणियों के स्कूलों के लिए किया जाता है, जिनमें प्राथमिक, टीजीटी और पीजीटी शामिल हैं।
एचटीईटी 2019 महत्वपूर्ण तिथियां (HTET 2019 Important Dates)
एचटीईटी ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 7 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 18 अक्टूबर
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि - नवंबर 2019
एचटीईटी 2019 परीक्षा - 16 नवंबर और 17 नवंबर 2019
एचटीईटी आंसर की तिथि - जनवरी 2020
एचटीईटी रिजल्ट घोषित होने की तिथि - मार्च 2020
हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड 2019 ( Haryana TET Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर दिए गए Download HTET Admit Card लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: लिकं पर जानें पर नई विंडो ओपन होगी, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें
चरण 4: आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा। उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लेंगे।
HTET Notification 2019 PDF
एचटीईटी 2019 न्यूनतम योग्यता अंक
सामान्य वर्ग और राज्य के बाहर रहने वाले उम्मीदवारों के लिए अर्हक अंक 60 प्रतिशत है, जो कि 90 अंक है, जबकि राज्य के आरक्षित वर्ग के लिए यह 55 प्रतिशत है, जो 82 अंक है। कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
हरियाणा एचटीईटी परीक्षा पैटर्न (Haryana HTET Exam Pattern)
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों को एक-एक अंक लेकर 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों का प्रयास करना होगा। प्रत्येक श्रेणी के लिए परीक्षा प्रश्न पत्र अलग-अलग होगा और स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा निर्धारित सामग्री और संरचना पर आधारित होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS