Haryana Police Bharti 2023: होली पर हरियाणा के युवाओं को मिली सौगात, पुलिस भर्ती में सिलेक्ट होने वालों को मिली जॉइनिंग

Haryana Police Bharti 2023: हरियाणा सरकार ने साल 2019 में पुलिस भर्ती में चयनित हुए युवाओं को होली के त्योहार पर बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने साल 2019 में चयनित 3087 युवाओं को नौकरी जॉइन करने के लिए नोटिस जारी किया है। इसके बाद सिलेक्टेड युवा सोमवार सुबह 9 बजे से हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन पहुंचने लगे हैं।
बता दें कि साल 2019 में हरियाणा पुलिस में 5500 पुरुष और 1100 महिला कांस्टेबल की भर्ती की गई थी। इस भर्ती का रिजल्ट 2020 में घोषित किया गया था, लेकिन रिजल्ट के बाद भर्ती प्रक्रिया को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, इसलिए हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी थी।
जॉइनिंग टलने के बाद धरने पर बैठे थे युवा
रिजल्ट घोषित होने के बाद भी जॉइनिंग नहीं होने से नाराज चयनित युवक पंचकूला में एचएसएससी कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठे थे। राज्य सरकार ने पिछले महीने इन युवाओं को आश्वासन देते हुए जल्द ही इनकी जाॅइनिंग कराने की बात कही थी। इसके बाद इन युवकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया था।
चयनित युवाओं को रात में भेजा गया नोटिस
जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी करने के मकसद से सरकार ने रविवार रात इन युवकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया था। बताया गया कि चयनित सभी युवा मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी के वछेर स्टेडियम पहुंचे। जॉइनिंग प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेदारी करनाल पुलिस रेंज के कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता को सौंपी गई है।
5 जिलों में होगी युवाओं की जॉइनिंग
सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जॉइनिंग के लिए पहुंचे युवाओं को पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, यमुनानगर और पंचकूला में नियुक्ति दी जाएगी। इन जिलों में पोस्टिंग नहीं पाने वाले युवाओं को हरियाणा पुलिस की एक, दो, तीन, चार और पांच बटालियन में पोस्टिंग मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS