Haryana Saksham Scheme: क्या है हरियाणा सरकार की सक्षम योजना, कैसे मिलता है इसका लाभ

Haryana Saksham Scheme: क्या है हरियाणा सरकार की सक्षम योजना, कैसे मिलता है इसका लाभ
X
Haryana Saksham Scheme Registration: हरियाणा सरकार ने शिक्षित युवाओं को भत्ता व मानदेय देने के लिए सक्षम योजना चला रखी है। इसके लिए जो भी पंजीकरण करवाना चाहते हैं, वो करवा सकते हैं।

Haryana Saksham Scheme Registration: हरियाणा में रहने वाले लोग यह जानते होंगे कि हरियाणा सरकार ने शिक्षित युवाओं को भत्ता व मानदेय देने के लिए सक्षम योजना चला रखी है। इस योजना के लिए शिक्षित बेरोजगार पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा सक्षम योजना के तहत पहले बेरोजगारी फॉर्म भर कर उसे एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में जमा करना पड़ता है। उसके बाद ही सक्षम योजना की आईडी अप्रूव होती है, जिसके बाद हरियाणा सक्षम योजना के फॉर्म को भरा जा सकता है। हरियाणा सक्षम योजना की शुरूआत 1 नवंबर 2016 को हुई थी, जिसका फायदा बेरोजगार युवा 3 साल तक उठा सकते हैं। 3 साल बाद इस सरकारी योजना रीन्यू करवाना होगा, जिसके लिए एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में जाना होगा।

Saksham Scheme में कितने पैसे मिलते हैं।

बता दें कि Saksham Yojana पात्रता के अनुसार बेरोजगारों को भत्ते के रूप में 900 रुपये से 3 हजार रुपये तक महीने के दिए जाते हैं। जैसे पोस्ट ग्रेजुएट पास को 3 हजार, ग्रेजुएट पास को 1 हजार 500 रुपये 12 वीं पास को 900 रुपये। वहीं अगर कोई इस योजना के तहत काम करना चाहता है, तो उसे मानदेय के रूप में 100 घंटे का कार्य करने पर एवज में 6 हजार प्रति माह में दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: RBSE 12th Arts का रिजल्ट जारी, लड़कों को पछाड़ लड़कियों ने मारी बाजी

योग्यता

इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही वह आगे रेगुलर पढ़ाई नहीं कर रहा हो। वहीं, उसके परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होनी चाहिए। आवेदन करने वाला उम्मीदवार हरियाणा का निवासी होना चाहिए। सक्षम योजना में जुड़ने से पहले उसका नाम employment रजिस्टर होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार किसी सरकारी, अर्ध सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में काम ना करता हो।

आयु सीमा

सक्षम योजना में योग्यता के अनुसार आयु सीमा भी अलग-अलग है। अगर इस योजना में कोई 12वीं का उम्मीदवार अप्लाई करना चाहता है तो उसकी आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

वहीं अगर कोई ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन (UG/PG) पास आवेदन करता है, तो उसकी आयु 21 से 35 साल तक होनी चाहिए।

सक्षम स्कीम के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सक्षम युवा योजना के लिए सबसे पहले रोजगार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट hreyahs.gov.in या फिर Saral Portal पर जाएं।

सरल पोर्टल पर लॉगिन कर सक्षम सर्च करें। वहां पर अपनी फैमिली आईडी दर्ज करें।

मेंबर का चयन करने के बाद ओटीपी दर्ज करें। फिर वहां मांगी गई जानकारी भरें और दस्तवेजों को अच्छे से अपलोड करें। लास्ट में इसका प्रिंट आउट लेकर उसे कार्यालय में जमा कराएं।

प्रिंट आउट लें और कार्यलय में जमा कराएं।

Tags

Next Story