Haryana Job Notification: हरियाणा में इन विभागों में खाली है 1000 से ज्यादा पद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Haryana Job Notification: हरियाणा में एक ओर जहां लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर घूम रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हरियाणा में 1000 से ज्यादा पद खाली है। आपको बता दें कि हरियाणा के पंचायत विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने विधायक वरुण चौधरी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। वरुण चौधरी ने पूछा कि प्रदेश में एक फरवरी 2023 से बीडीपीओ, एसडीओ, जेई, पंचायत सचिव, लेखाकार, कंप्यूटर आपरेटर एवं लिपिक के अनुमंडलवार स्वीकृत एवं रिक्त पदों की संख्या कितनी है।
बीडीपीओ के आधे से ज्यादा पद खाली
इस संबंध में जानकारी पंचायत मंत्री ने सदन के पटल पर दी। उनके मुताबिक प्रदेश में बीडीपीओ के 143 पद स्वीकृत हैं, जबकि इनमें से 73 पद खाली हैं और केवल 70 पदों पर ही नियुक्ति हुई है। प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के आधे से ज्यादा पद खाली हैं। इसी तरह एसडीओ, जेई, ग्राम सचिव, लेखा लिपिक व लिपिक के पद भी लंबे समय से खाली पड़े हैं।
कम्प्यूटर आपरेटर का कोई स्वीकृत पद नहीं
एसडीओ के 148 में से 59 व 89 पद रिक्त, जेई के 515 रिक्त व 391 में से 124, ग्राम सचिव के 2237 रिक्त व 1294 में से 943, रिक्त 163 में से 64 व लेखा लिपिक में 99 व लिपिक में 386 भरे गए हैं। इनमें 153 रिक्त हैं और 233 लिपिक के पद पर नियुक्त हैं। पंचायत मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कम्प्यूटर आपरेटर का कोई पद स्वीकृत नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS