हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का किया एलान, इस दिन से होंगी आयोजित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं का किया एलान, इस दिन से होंगी आयोजित
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं और दसवीं की डेट सीट शुक्रवार को जारी कर दी है। 12वीं की परीक्षा तीन और दसवीं की परीक्षा चार मार्च से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा में 445946 और बारहवीं की परीक्षा में 287320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं और दसवीं की डेट सीट शुक्रवार को जारी कर दी है। 12वीं की परीक्षा तीन और दसवीं की परीक्षा चार मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर शाम साढ़े तीन बजे तक आयोजित होंगी। बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 445946 तथा बारहवीं की परीक्षा में 287320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

दसवीं की परीक्षा की डेट शीट (Tenth Exam Date Sheet)

तीन मार्च को सीनियर सेकेंडरी कक्षा के सभी ग्रुपों के हिंदी कोर,ऐच्छिक, इंगलिश स्पेशल फॉर फोरन स्टूडेंट की परीक्षा होगी। चार मार्च को सेकेंडरी(दसवीं) की सोशल सांइस विषय की परीक्षा होगी। सात मार्च को दसवीं कक्षा के हिंदी विषय,12 मार्च को अंग्रेजी,17 मार्च को गणित, 21 मार्च को विज्ञान, 25 मार्च केा फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन/संस्कृत/उर्दू/ड्राइंग/एग्रीकल्चर/कम्प्यूटर साइंस/होम सांइस व म्यूजिक विषय का पेपर होगा। 26 मार्च को रिटेल,सक्रोटी, ऑटोमोबाइल व आईटी विषय तथा 27 मार्च को पंजाबी व अन्य विषयों की परीक्षा होगी।

बारहवीं की परीक्षा की डेट (Twelth Exam Date Sheet)

इसी तरह बारहवीं कक्षा का पांच मार्च को फिजिक्स व अर्थशास्त्र,6 मार्च को फाइन आर्ट,11 मार्च को गणित,13 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 14 मार्च को गृह विज्ञान,16 मार्च को अंग्रेजी(कोर/इलेक्टिव),17 मार्च को मिलट्री साइंस/डांस,18 मार्च को पंजाबी,19 मार्च को कैमिस्ट्री/एकाऊंटेंसी/ पब्लिक एडमिनेशट्रेशन, 20 मार्च को भूगोल,21 मार्च को कम्प्यूटर साइंस व आईटी, 24 मार्च को हिस्ट्री व बायोलाजी, 25 मार्च को एग्रीकल्चर व साइक्लाजी, 26 मार्च को संस्कृत,उर्दू व बायो-टैक्नालोजी,27 को राजनीति शास्त्र,28 मार्च को म्यूजिक हिंदूस्तानी, फिलोस्पी व बिजनेस स्टैडी,30 मार्च को सोशलाजी व इंटरनशिप तथा 31 मार्च को रिटेल, सक्रोटी,ऑटो मोबाइल, आईटी का पेपर होगा

Tags

Next Story