HSSC Clerk Answer Key 2019: एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 जारी, hssc.gov.in से आपत्ति करें दर्ज

HSSC Clerk Answer Key 2019: एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 जारी, hssc.gov.in से आपत्ति करें दर्ज
X
HSSC Clerk Answer Key 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने क्‍लर्क भर्ती आयोजित लिखित परीक्षा का आंसर की 2019 (HSSC Clerk Answer Key 2019) ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार आंसर की पर 15 अक्टूबर 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

HSSC Clerk Answer Key 2019: एचएसएससी क्लर्क आंसर की 2019 (HSSC Clerk Answer Key 2019) जारी कर दी गई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एचएसएससी क्लर्क आंसर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए की उम्मीदवारों को मौका दिया है। जो उम्मीदवार एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 (HSSC Clerk Exam 2019) में उपस्थित हुए है और एचएसएससी क्लर्क आंसर की (HSSC Clerk Answer Key) से असंतुष्ट है ऐसे सभी उम्मीदवार एचएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपनी आपत्त‍ि दर्ज कर सकते हैं।

एचएसएससी ने एचएसएससी क्लर्क आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लिंक चालू कर दिया है। अब उम्मीदवार 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2019 शाम 5.00 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। एक उम्मीदवार केवल एक बार अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है।

उम्‍मीदवार एक बार मे चाहें जितने सवालों पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है लेकिन एक बार आपत्ति समबिट करने के बाद उम्मीदवार फिर से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं। एचएसएससी क्लर्क परीक्षा सितंबर महीने में 21 से 23 तारीख तक आयोजित हुई थी।

एचएसएससी आंसर की 2019 (HSSC Clerk Answer Key 2019) पर ऐसे करें आपत्ति दर्ज

चरण 1. HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

चरण 2.वेबसाइट के होम पेज पर दी Objection for HSSC Clerk Answer 2019 के लिंक क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर उम्मीदवार अपना रजिट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार विज्ञापन नंबर, क्वेशन बुकेलेट, परीक्षा तारीख, शिफ्ट, पद का नाम, वर्ग नंबर और जिस सवाल पर आपत्ति है उसका नंबर भरकर समबिट कर दे हैं।

एचएसएससी आंसर की 2019 पर जो उम्‍मीदवार आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवार को विज्ञापन नंबर, क्वेशन बुकेलेट, परीक्षा तारीख, शिफ्ट, पद का नाम, वर्ग नंबर और जिस सवाल पर आपत्ति है उसका नंबर भरना होगा। इन सभी जानकारी भरने के बाद ही उम्मीदवार की आपत्ति स्वीकार की जाएगी। अन्यथा उम्मीदवार की आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि एचएसएससी क्लर्क परीक्षा भर्ती 2019 परीक्षा का आयोजन 21, 22 और 23 सितंबर 2019 को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा कुल 90 अंकों की आयोजित हुई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story