HSSC Health Services Recruitment 2019: एचएसएससी हेल्थ सर्विस भर्ती 2019 के आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

HSSC Health Services Recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न विभागों के 4322 पदों भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बढ़ाकर 24 अक्टूबर, 2019 कर दिया है। इससे पहले एचएसएसी हेल्थ सर्विस भर्ती (HSSC Health Services Recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2019 थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 अक्टूबर 2019 तक कर दी है। उम्मीदवार 30 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे एचएसएससी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एचएसएसी हेल्थ सर्विस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 24 अक्टूबर 2019 तक बढ़ाया गया है और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2019 है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाए हैं, वे एचएसएससी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी हेल्थ सर्विस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2019 को शुरू हुई थी। एचएसएससी हरियाणा सरकार में विभिन्न विभागों, वार्डों, निगमों के 4322 पदों को भरने के लिए इस सीधी भर्ती निकाली है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले निर्देश और प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सूचना की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रिंटआउट प्राप्त करने के बाद आवेदन पत्र में भरे गए सभी विवरणों की जांच करें। आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और ई-चालान का अंतिम प्रिंट आउट लेना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।
एचएसएसी हेल्थ सर्विस भर्ती (HSSC Health Services Recruitment 2019): महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेन जारी होने की तिथि - 7 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 20 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 24 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन फीस जाम करने की तिथि - 30 अक्टूबर 2019
एचएसएससी भर्ती 2019 (HSSC Recruitment 2019): ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज के मुख्य टैब में दिए हुए 'Advt' पर जाएं।
स्टेप 3: टैब पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार Advt 15/2109 पर क्लिक करें
स्टेप 4: निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 5: यदि उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन पहले से है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें अन्यथा न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म में मांही डिटेल्स भरें और दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को जमा कर दे और एक हार्ड कापी का प्रिंट आउट निकाल लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS