HSSC Health Services Recruitment 2019 : हरियाणा में 4322 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

HSSC Health Services Recruitment 2019 : हरियाणा में 4322 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
X
HSSC Health Services Recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दंत चिकित्सक, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4322 खाली पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in से 9 अक्टूबर आवेदन कर सकते हैं।

HSSC Health Services Recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट पास लोगों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। एचएसएससी ने विभिन्न विभागों में कुल 4322 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हरियाणा आयोग ने इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। एचएसएससी हेल्थ सर्विस भर्ती 2019 (HSSC Health Services Recruitment 2019) के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2019 को समाप्त होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी भर्ती 2019 (HSSC Recruitment 2019) के इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।


हरियाणा लोक सेवा आयोग एचएसएससी भर्ती 2019 (Haryana Staff Selection Commission HSSC Recruitment 2019): कुल पद

विभाग - हरियाणा लोक सेवा आयोग

पद का नाम - दंत चिकित्सक, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स आदि

कुल पद - 4322 पद

एचएसएससी हेल्थ सर्विस भर्ती 2019 (HSSC Health Services Recruitment 2019): पदों का विवरण

स्टाफ नर्स - 1584

एमपीएचडब्ल्यू (एफ) - 565

पशुपालन और डेयरी - 546

उप-महानिरीक्षक - 409

लैब टेक्निशियन - 307

लैब अटेंडेंट - 228

रेडियोग्राफर / अल्ट्रासाउंड तकनीशियन - 197

जूनियर सिस्टम इंजीनियर - 126

थियेटर असिस्टेंट - 100

फार्मासिस्ट - 92

कल्याण आयोजक - 77

नेत्र असिस्टेंट - 66

पर्यवेक्षक महिला - 57

राजस्व लेखाकार - 42

दंत चिकित्सक - 29

क्लर्क - 23

महिला और बाल विकास - 19

टीबी हेल्थ विजिटर - 8

HSSC Health Services Recruitment 2019 Notification PDF


एचएसएससी भर्ती 2019 (HSSC Recruitment 2019): ईएसआईएचसी विभाग

स्टाफ नर्स - 24

एमपीएचडब्ल्यू (एफ) - 23

हरियाणा लोक सेवा आयोग एचएसएससी भर्ती 2019 (Haryana Staff Selection Commission HSSC Recruitment 2019): ऐसे करें आवेदन

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज के मुख्य टैब में 'Advt' पर क्लिक करें

चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार Advt 15/2109 पर क्लिक करें

चरण 4: निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें

चरण 5: फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें

चरण 6: भुगतान करें


एचएसएससी हेल्थ सर्विस भर्ती 2019 नोटिफिकेशन (HSSC Health Services Recruitment 2019 Notification) : आवेदन फीस

आवेदन फीस : इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को शुल्क 150 रुपए, हरियाणा की महिलाओं को 75 रुपए और आरक्षित वर्ग पुरुष उम्मीदवारों को 35 रुपए और महिला उम्मीदवारों को 18 रुपए का भुगतान करना होगा और वहीं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

एचएसएससी भर्ती 2019 (एचएसएससी भर्ती 2019 (HSSC ecruitment 2019): महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी की तिथि - 7 सितंबर 2019

आवेदन करने की तिथि - 20 सितंबर 2019 से शुरू

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 9 अक्टूबर 2019

फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर 2019

एचएसएससी हेल्थ सर्विस भर्ती 2019 (HSSC Health Services Recruitment 2019): महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन लिंक http://hssc.gov.in/hsscapp/uploads/advt/60926-Advetisement%2015.2019_2019.pdf

विस्तृत नोटिफिकेशन लिंक http://www.recruitment-portal.in/adv152019.html

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story