ग्राम सचिव परीक्षा आज से शुरू, शनिवार और रविवार को 21140 अभ्यर्थी देंगे पेपर

हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में पंचायत विभाग में खाली पड़े ग्राम सचिव के पदों को भरने के लिए शनिवार और रविवार को परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए प्रशासन ने 16 भवनों में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो दिन में चार शिफ्ट में 21140 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। एक शिफ्ट में 5285 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें डीसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
ये ड्यूटी हैं ग्राम सचिव
पंचायत विभाग में ग्राम सचिव का पद काफी अहम माना जाता है। यूं भी कहा जा सकता है कि ग्राम पंचायत के सभी कार्यों की लिखने-पढ़ने की जिम्मेदारी ग्राम सचिव की होती है। जब तक ग्राम सचिव पंचायत के रिकॉर्ड में कोई लिखाई-पढ़ाई न करेगा तब तक विकास कार्य के लिए एक ईंट भी नहीं लग सकती है। काेई भी कार्य करवाने के लिए सबसे पहले ग्राम सभा में स्वीकृत करवाना होता है।
ग्राम सभा के लिए बकायदा शेड्यूल सचिव द्वारा ही तैयार किया जाता है। सरपंच से सलाह-मशाविरा करके ग्राम सभा का समय और स्थान तय होता है। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन के बीच मुख्य कड़ी ग्राम सचिव ही होता है। सरकार ने कुछ समय ग्राम सचिव पद की योग्यता दसवीं से बढ़ाकर स्नातक की है। लेकिन योग्यता के मुताबिक वेतन नहीं मिलता है। ग्राम सचिव की पदोन्नति सामाजिक शिक्षा पंचायत अधिकारी के पद होती है।
प्रशासन ने परीक्षा के आयोजन को लेकर किये गये सभी प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के लिए 27 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये है। जिनमें अगले दो दिन लगभग 211140 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियाग्राफी व जैमर का प्रबंध किया गया है ताकि परीक्षा में पारदर्शिता लाई जा सके।
जिन 27 टीमों को परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है। वे इस बात का खासतौर पर ध्यान रखेंगे कि प्रश्न पत्र जिला खजाना कार्यालय से लेते व जमा करवाते वक्त तथा परीक्षा समाप्त होने के पश्चात उत्तर पत्रिकाओं के बख्शों की सील अच्छे से जांच ले और साथ ही इसकी वीडियोग्राफी करवाये।
उड़न दस्ते तैनात
टीमें परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगीं उनके सभी अधिकारी व सदस्य जारी किया गया पहचान पत्र अवश्य साथ रखें। प्रबंधों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल को ऑल ऑवर ईंचार्ज व एसडीएम राकेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 27 अधिकारियों को परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र पहुंचाने व ओएमआर सीट वापिस खजाना कार्यालय में पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ दिशा निर्देशन में उडऩदस्तों को लगाया गया है। इन सभी टीमों के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी आने पर डीईओ कार्यालय में स्थापित किये गये कंट्रोल रूम के नम्बर 01262-271871 व 94168-83799 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोविड-19 के नियमों की होगी पालना
कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षार्थियों के साथ-साथ केंद्र पर प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनिटाइजर व मास्क का प्रयोग हर किसी के लिए किया जाये। उन्होंने बताया कि सीएमओ की निगरानी में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है जिसके तहत दो एम्बुलेंस को सभी मेडिकल सुविधाओं के साथ तैनात किया जायेगा।
अगर किसी केंद्र अधीक्षक या अन्य अधिकारी को किसी परीक्षार्थी में कोरोना संबंधित लक्षण दिखाई दे तो वे रिस्पोंस टीम के जारी किये गये नम्बर 9729581150, 8050574460 व 9813763620 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिये गये है कि सेंटर पर कोरोना मरीज के परीक्षार्थी के तौर पर पहुंचने पर उसके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाये।
सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण व व्यवस्थित परीक्षा करवाने के लिए 7 डीएसपी व उनकी सहायता के लिए समस्त एसएचओ तैनात किये गये हैं। जबकि प्रत्येक केंद्र पर 11 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा इनमें महिला पुलिस भी शामिल रहेंगी। साथ ही पार्किंग व नाकों को संभालने हेतु अलग से पुलिस कर्मचारी तैनात किये गये है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तैयारियां कर ली गई हैं। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनके परीक्षा को लेकर हिदायतें जारी हो चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS