दो व तीन जनवरी को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता की परीक्षा, निगरानी के लिए की ये व्यवस्था

दो व तीन जनवरी को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता की परीक्षा, निगरानी के लिए की ये व्यवस्था
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 व 3 जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता की परीक्षा होगी। इस परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। परीक्षा की निगरानी के लिए उड़नदस्ते गठित किए गए है और अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल को ऑवर ऑल ईंचार्ज नियुक्त किया गया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 व 3 जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता की परीक्षा होगी। इस परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। परीक्षा की निगरानी के लिए उड़नदस्ते गठित किए गए है और अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल को ऑवर ऑल ईंचार्ज नियुक्त किया गया है।

यह जानकारी उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने दी। जिला प्रशासन द्वारा जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं तथा इस परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन द्वारा परीक्षा की निगरानी के लिए अधिकारियों की टीमें गठित करके उड़न दस्ते भी गठित किए गए है।

विशेष उड़नदस्ते किए गठित

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के निरीक्षण के लिए विशेष उड़नदस्ते भी गठित किए गए है। इनमें उपमंडलाधीश राकेश कुमार के स्पोर्टिंग अधिकारी के रूप में तहसीलदार राजेश कुमार और उपमंडलाधीश मेजर गायत्री अहलावत एवं सांपला के तहसीलदार राकेश छोक्कर, महम सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह, महम के तहसीलदार गुलाब सिंह, रोहतक सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मानव मलिक, महम के नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी बीबी गोगिया, कलानौर के तहसीलदार मदन लाल, नगराधीश सुरेंद्र सिंह, रोहतक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल तथा जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर के उड़नदस्ते शामिल हैं।

लिखित परीक्षा में निगरानी के लिए नियुक्त किए अधिकारी

उपायुक्त द्वारा लिखित परीक्षा की निगरानी के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियन्ता मनदीप गुलिया एवं रामनिवास, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता उदयवीर झाझरियां, हरियाणा परिवहन के यातायात प्रबंधक नवीन कुमार, मंडल रोजगार अधिकारी ललिता, आयुर्वेद विभाग के डॉ. भूपेंद्र, चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र हुड्डा, डीइटीसी आबकारी जगबीर सिंह जाखड़, डीईटीसी बिक्रीकर आनंद, पशुपालन विभाग के डॉ. प्रदीप खरब, जिला हाइड्रोलोजिस्ट अधिकारी दलबीर राणा, सचिव ओमबीर, कृषि उपनिदेशक डॉ. रोहताश सिंह, एचएसआईआईडीसी के प्रबंधक आरके डागर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियन्ता संजीव ठकराल एवं महताब सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियन्ता भानु प्रताप शर्मा एवं आरके शर्मा, जेएलएन के कार्यकारी अभियन्ता अरूण मुंजाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुषमा नैन तथा लोक निर्माण विभाग के अनिल नरवाल शामिल है।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार दो जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक स्तर-3 के लिए परीक्षा होगी। और 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक स्तर-2 एवं सांय कालीन सत्र में दोहपर बाद 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक स्तर-1 के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे। परीक्षा के शुरू होने से 60 मिनट अर्थात एक घंटा पहले ही अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Tags

Next Story