HBSE Compartment Exam: जुलाई में होंगे हरियाणा बोर्ड के कंपार्टमेंट एग्जाम, देखें डेटशीट

HBSE Compartment Exam 2023: हरियाणा बोर्ड से छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी द्वारा जुलाई 2023 में आयोजित होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है।
बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10 की कंपार्टमेंट, पार्शियल/फुल इंप्रूवमेंट, एडिशनल परीक्षाओं का आयोजन 21 से 28 जुलाई 2023 तक किया जाना है। ये सभी परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी है। हालांकि, 27 जुलाई को कई व्यावसायिक और स्किल विषयों की परीक्षाएं भी दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होनी है। इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी है।
इसी तरह, हरियाणा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के छात्रों के लिए जुलाई 2023 की विशेष परीक्षाओं की डेटशीट के मुताबिक एग्जाम एक ही दिन 20 जुलाई को आयोजित किया जाना है। ये परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक अलग-अलग विषयों के अनुसार अलग-अलग पालियों में आयोजित होनी हैं। दोनों कक्षाओं के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देखने को मिल जाएगी। स्टूडेंट्स उसे साइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: Rewari Recruitment 2023: रेवाड़ी में चल रही 53 पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स
कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए इन बातों का रखें ध्यान
स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति तभी मिलेगी, जब उनके पास स्कैन किया हुआ फोटो वाला एडमिट कार्ड होगा।
परीक्षा हॉल में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि की अनुमति नहीं है।
किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्टूडेंट्स व्हाट्सएप नंबर 8816840349 पर संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के दौरान स्टूडेंट्स को जारी किए गए इन सभी निर्देशों का पालन करना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS