Haryana में Compartment Exam देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन करें आवेदन

HBSE Compartment Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) अब जुलाई में फिर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाने जा रहा है। इन परीक्षाओं में स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट और अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं दे सकेंगे। 10वीं की बोर्ड री-अपीयर परीक्षा (Haryana 10th 12th Compartment Exam) अब जुलाई में होंगी। इस बार कई बच्चों की 10वीं और 12वीं में कंपार्टमेंट आई है, जो बच्चे दो विषयों में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है।
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए इतनी देनी होगी फीस
बता दें कि कंपार्टमेंट और आंशिक अंक सुधार के साथ सभी विषय में अंक सुधार के अलावा अतिरिक्त विषय परीक्षा के लिए 23 से 31 मई तक स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि जुलाई में परीक्षा के लिए परीक्षार्थी बिना लेट फीस 850 रुपये के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, जबकि 1 से 5 जून तक 100 रुपये और 6 से 10 जून तक 300 रुपये लेट फीस के साथ पंजीकरण करवाना होगा।
यह भी पढ़ें: Haryana में Summer Vacation का ऐलान, नहीं लगेंगी 9वीं से 12वीं की क्लासेज
वहीं 11 से 15 जून तक 1000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करना होगा। बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिनका 10वीं की परीक्षा का परिणाम उत्तीर्ण रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय जैसे गणित, सामाजिक विज्ञान या विज्ञान में फेल हो गए। ऐसे में वो अनिवार्य विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए तो वह फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5000 रुपये एक बार परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर परीक्षा में 23 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
छात्रों को बड़ी राहत
बता दें कि हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन ने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को भी बड़ी राहत दी है। 10वीं या फिर 12वीं का कोई भी छात्र अगर बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, तो वो अपनी आंसर शीट की फोटो कॉपी निकलवा सकता है। यहां तक कि छात्रों को यह सुविधा घर बैठे मिलेगी।
जो भी छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उनको उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ मेल पर मिल जाएगी। बोर्ड के अनुसार, छात्र रिजल्ट जारी होने के 60 दिन बाद तक अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को प्रति उत्तर पुस्तिका 500 रुपये फीस देनी होगी। इसी के बाद वह इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS