कोविड 19 के कारण हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

कोविड 19 के कारण हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
X
हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को 21 अप्रैल 2021 तक बंद कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को 21 अप्रैल 2021 तक बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया था।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया है कि सरकार ने उपायुक्तों, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन 10 हजार सैंपल लेने और 50 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना हैं कि कोरोना संक्रमण को लेकर आने वाले 10 दिन बेहद संवेदनशील हैं। इन दिनों में संक्रमण बढ़ने संभावनाएं अधिक है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Tags

Next Story