Hindi Diwas: हिंदी में है लाखों करियर ऑप्शन, विदेशी कंपनियों में भी हिंदी का बोलबाला

Hindi Diwas: हिंदी में है लाखों करियर ऑप्शन, विदेशी कंपनियों में भी हिंदी का बोलबाला
X
Hindi Course ke baad career jobs: आज अमेजन (Amazon), फिल्प कार्ड (Flipcard) जैसी बड़ी और नामी गिरामी कंपनियां हिंदी भाषा में अपने प्रोडक्ट (product) की जानकारी दे रही हैं, ऐसे में यह तो साफ है कि हिंदी में करियर (career in Hindi) और जॉब (job) की कोई कमी नहीं है.

Career In Hindi: हिंदी वैसे तो हमारी मातृ भाषा है, लेकिन विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जानी वाली भाषाओं में हिंदी का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ सालों से देश में हिंदी पर काफी काम हो रहा है। हिंदी भाषा की पहुंच को देखते हुए गूगल (Google) ने भी अपने लॉगॅरिदम में बदलाव किया है। आज अमेजन (Amazon), फिल्प कार्ड (Flipcard) जैसी बड़ी और नामी गिरामी कंपनियां हिंदी भाषा में अपने प्रोडक्ट (product) की जानकारी दे रही हैं, ऐसे में यह तो साफ है कि हिंदी में करियर (career in Hindi) और जॉब (job) की कोई कमी नहीं है। जो लोग अपनी करियर बनाने के लिए अग्रेजी भाषा (English Language) के पीछे भागते है तो उनको बता दें कि अब हिंदी भाषा में लाखों करियर ऑप्शन उपलब्ध है, वो भी बेहतरीन सैलरी पैकेज के साथ। अगर आप हिंदी माध्यम के छात्र हैं, हिंदी में बोलना और काम करना पसंद है तो इस तरह की नकारात्मक बातों पर ध्यान न दें।

प्रमुख क्षेत्र जहां हिन्दी रोजगार उपलब्ध है-

1. फिल्म: जानकारी के अभाव में कुछ युवा कहते हुए सुने जाते हैं कि हिन्दी में करियर नहीं है, तो उनके लिए फिल्म बहुत बड़ा उदहारण है। यदि आपको शब्दों से खेलने में मजा आता है, तो फिल्म और टीवी सीरियल में काम मिल सकता है। आप स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

2. अध्यापन: हिन्दी से बीए व बीएड य पीएचडी करने के बाद स्कूल, कॉलेज में हिंदी टीचर की नौकरी आसानी से मिल जाती है और सैलरी भी बहुत अच्छी होती है।

3. मीडिया: हिन्दी से ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए मीडिया में अवसरों की कमी नहीं है. मीडिया फिल्ड को अगर ढ़ग से देख तो पाएंगे की सबसे ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता। मीडिया में हिंदी छात्रों के लिए अनेक अवसर है, जैसे- प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और रेडियो में बहुत रोजगार उरलब्ध हैं। हिन्दी भाषा पर पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों को पत्रकारिता के क्षेत्र करियर बनाने में आसानी होती है।

4. हिन्दी अधिकारी: आजकल सभी बैंक राजभाषा अधिकारी (Rajbhasha Adhikari) नियुक्त करते हैं। हिन्दी भाषा अधिनियम के मुताबिक हिन्दी अधिकारी की नियुक्ति अनिवार्य है।

5. अनुवादक: यदि आप किसी दूसरी भाषा पर भी पकड़ रखते हैं, तो अनुवादक बन सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल हिन्दी अनुवादकों की भर्ती करता है। यहा तक कि बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों जैसे की गूगल, एमाजॉन, फिल्प कार्ड को भी हिंदी अनुवादक की जरूरत होती है, जिसकी सैलरी पैकेज आम प्राइवेटअ जॉब वालों से कई अधिक होती है।

Tags

Next Story