आप भी बन सकती हैं बेस्ट एंप्लॉयी

आप भी बन सकती हैं बेस्ट एंप्लॉयी
X
ऑफिस में बेस्ट एंप्लॉयी को अपने करियर में सफलता, दूसरों के मुकाबले ज्यादा मिलती है। बॉस, कंपनी उन्हें अपने लिए बहुत जरूरी मानते हैं। आप भी अपने ऑफिस में बेस्ट बन सकती हैं, इसके लिए कुछ वर्किंग स्टाइल को अमल में लाना होगा।

हालांकि कोविड-19 के संक्रमण के कारण देशभर में सभी ऑफिस अभी पूरी क्षमता से नहीं खुल रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे तमाम दफ्तरों में उपस्थिति बढ़ने लगी है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाओं पर ऑफिस के साथ घर-परिवार की भी जिम्मेदारी होती है। इसके बाद भी वे अपने ऑफिस वर्क में हंड्रेड पर्सेंट देती हैं। लेकिन कई बार उन्हें वो सफलता नहीं मिलती, जिसकी वे हकदार होती हैं। असल में ऑफिस कल्चर में सिर्फ अपना काम कर लेना भर काफी नहीं होता है। इसके अलावा भी अपनी इंपॉर्टेंस बनाए रखने पड़ती है। इसके लिए अपने वर्किंग स्टाइल में चेंज लाने की जरूरत होती है।

खुद से नया काम लें

हर ऑफिस में बॉस सभी एंप्लॉयी को वर्क एलॉट करते हैं। लेकिन बॉस आपको कोई काम सौंपें, इसके पहले ही कोशिश करें कि आप अपने इंट्रेस्ट, एबिलिटी के हिसाब से खुद ही बॉस से कोई काम या प्रोजेक्ट मांगें। इससे बॉस की नजरों में आपकी सिंसियरिटी दर्ज होगी। साथ ही उन्हें यह लगेगा कि आप कंपनी, ऑफिस के लिए कितनी डेडिकेटेड हैं। लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखें कि अगर पहले से ही आप पर वर्क प्रेशर है तो भूलकर भी अच्छा बनने के चक्कर में ज्यादा काम न लें। इसका असर आपकी परफॉर्मेंस पर होगा। साथ ही आप परेशान भी हो जाएंगी। यह भी हो सकता है कि बॉस की तारीफ की जगह डांट मिले।

हमेशा नया सीखती रहें

दफ्तर में रेस्पेक्ट पाने और अपनी अलग पहचान बनाने का एक तरीका यह भी है कि हर नए वर्क को लेकर अवेयर रहें। आपके काम से संबंधित जो भी जरूरी बातें हों, उन पर पूरी कमांड रखें। इससे यह मैसेज कंपनी, बॉस को जाता है कि आप हमेशा नया सीखने को तैयार रहती हैं। जाहिर है कोई भी कंपनी ऐसे कर्मचारी को ही अपने यहां रखना पसंद करती है, जो अपने काम की सभी तकनीकों और जानकारियों में ट्रेंड हो।

टीम लीड करने को रहें तैयार

आज वो दौर नहीं रहा, जब महिलाएं सिर्फ दूसरों के वर्क फॉलो करती थीं। आज हर कंपनी में तमाम महिलाएं टीम लीडर के बतौर परफॉर्म करती मिल जाएंगी। ऐसे में आप भी टीम लीडर बनने की कोशिश जरूर करें। टीम लीडर बनना यानी सबसे मुश्किल, अहम जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाना होता है। अगर आपने एक बार यह क्वालिटी अपने अंदर डेवलप कर ली कि हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हैं तो आप बेहतरीन टीम लीडर बन जाएंगी।

बनें प्रॉब्लम सॉल्वर

कई बार कंपनियों के पास काम कम हो जाता है, उसी तरह कई बार अचानक काफी काम आ जाता है या कई बार स्टाफ के तमाम लोग एक साथ छुट्टी पर चले जाते हैं। ऐसे हर मौके पर आपको कंपनी के लिए प्रॉब्लम सॉल्वर की तरह खड़े रहना चाहिए। ऐसे किसी भी मौके में ज्यादा काम से घबराने या पीछे हटने की बजाय मेहनत करने के लिए तैयार रहें। इससे हमेशा के लिए आपकी इमेज कंपनी के वेलविशर की बन जाएगी।

Also Read: एसएससी सीजीएल, जेई और स्टेनोग्राफर परीक्षा केंद्र बदलने के लिए करेक्शन विंडो खुली, ऐसे करें बदलाव

होमवर्क करें

हर कंपनी में, सभी एंप्लॉइज के नए आइडियाज का स्वागत होता है, बशर्ते वह आइडिया वाकई इस लायक हो। अगर मीटिंग्स में सबके सामने या अकेले बॉस, कंपनी के सामने आप अपना कोई आइडिया पेश करें तो पहले उसमें जबरदस्त होमवर्क करें। यानी वो आइडिया ऐसा होना चाहिए कि जब आप उसे पेश करें तो बॉस ही नहीं कुलीग्स भी पूरे टाइम ध्यान से सुनें, उसमें इंट्रेस्ट लें।

Tags

Next Story