UPSC में तुक्का लगाने के वैज्ञानिक तरीके! IAS ने शेयर किया वीडियो

UPSC Exam: यूपीएससी देश के सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं। जब आप किसी यूपीएससी अधिकारी या उम्मीदवार से पूछेंगे कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, तो वो आपको यही बताएंगे कि एग्जाम को क्लियर करने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है और केवल किताबें ही आपको परीक्षा में पास करवा सकती हैं।
सभी का यही मानना है कि बिना पढ़ाई इस परीक्षा को क्लियर नहीं किया जा सकता है। यूपीएससी अधिकारी आपको यह बता सकते हैं कि किन किताबों का सहारा लेकर आप आसानी से परीक्षा को पास कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि यूपीएससी परीक्षा में तुक्का लगाकर भी पास हुआ जा सकता है। दरअसल, एक पुराना वीडियो है लेकिन वीडियो वायरल बहुत हुआ। जिसमें एक टीचर बच्चों को यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में तुक्का लगाने की ट्रिक बता रहे हैं। इस वीडियो को यूपीएससी अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में टीचर ने तुक्का लगाने का पूरा प्रोसेस समझाया है।
वीडियो में टीचर ने क्या कहा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर द्वारा बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'तुक्का लगाने का वैज्ञानिक तरीका' लिखा हुआ है। वीडियो की शुरुआत में टीचर ने ये बताया कि तुक्का कैसे और कहां लगाया जा सकता है और कहां नहीं। इस वीडियो में नेगेटिव और पॉजिटिव मार्किंग की बात बताई गई है। टीचर ने कहा कि अगर 1/4 माइनस मार्किंग हो, तब तुक्के से मिलने वाले नंबर हमेशा पॉजिटिव होते हैं। वहीं अगर 1/3 माइनस मार्किंग हो तो तुक्का कभी पॉजिटिव होता है तो कभी निगेटिव। उन्होंने आगे कहा कि अगर 1/2 माइनस मार्किंग हो, तो तुक्का हमेशा नेगेटिव होता है।
वीडियो में टीचर ने तुक्के को वैज्ञानिक तरीके से जोड़ा है। वीडियो में टीचर यह बोलते हुए नजर आए कि सबसे पहले मैं यह बात करूँगा कि तुक्का कहां लगाया जा सकता है और कहां नहीं। उन्होंने आगे कहा कि तुक्का लगाने से पहले कुछ जरूरी पहलुओं पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। सबसे पहली और इंपॉर्टेंट बात यह है कि तुक्का लगाने से पहले हमेशा नेगेटिव और पॉजिटिव मार्किंग को ध्यान में रखना चाहिए।
Are You Serious!! pic.twitter.com/aM4wRLXW7f
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 20, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS